ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( ₹20,000 से 1 लाख हर महीने )

Vimal Singh
0

Online Paise Kaise Kamaye :- आज के समय में पैसा कमाने के पीछे पूरी दुनिया लगी है. और लगे भी क्यों न बिना पैसे के आज के समय में न रोटी, कपड़ा, मकान , एजुकेशन, हैल्थ कुछ भी नहीं इस लिए पैसा कमाना हर इंसान के लिए बहुत जरुरी हैं. नहीं तो यह दुनियां उसे जीने नहीं देगी।

दोस्तों अगर आप बेरोजगार हों या फिर आप कही पर जॉब करते हो जहां से आप कुछ अच्छा नही कमाते और आप अपने जॉब के साथ Part Time Online Paise Kamane Ke Tarike खोज रहें हों तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो।

Online Paise Kaise Kamaye
Earn Money Online In Hindi 
हमारे रिसर्च के अनुसार आज के समय में रोजाना लाखों लोग Google, Youtube आदि में सर्च करते हैं. Online Earning Kaise Kare या फिर Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye इसी लिए आज हम आपको इस ब्लॉग लेख में ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों के बारे में बताने वाले हैं. तो ध्यान से इस लेख को पढ़ें और एक तरीके को अपने लिए चुन और उसमें काम स्टार्ट करे।

(toc) #title=(Table of Content)

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ( ₹20,000 से 1 लाख हर महीने ) 

अगर आपकों ऑनलाइन पैसे कमाने हैं. इसके लिए आज के समय में अनेकों तरीके मौजूद हैं. लेकिन उन अनेकों तरीकों में से बेस्ट तरीके हम आपके लिए इस लेख के माध्यम से लाए हैं. जिनमें काम कर अगर आप सफल हों गए तो आप इसे Full Time करने के बारे में सोच सकतें हों. और महीने के लाखों में Earning कर सकतें हों।

ध्यान दे - दोस्तों अगर आप सोच रहें हों की इस लेख में बताए गए तरीकों में आप आज काम कर कल से पैसे कमाने लग जाओगे तो यह मुमकिन नहीं क्योंकी ऑनलाइन पैसा कमाना जितना आसन दिखता हैं. शुरूवात में उतना होता नहीं इस लिए अगर आप मेहनत कर सकते हो , धैर्य रख सकतें हों तो आप जरूर एक दिन अच्छा खासा पैसा ऑनलाइन कमाने लगाओगे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजे

Online पैसे कमाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी चीजो का होना बहुत जरूरी हैं. इनके बिना आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच भी नही सकतें चलिए जानते हैं।
  • स्मॉर्ट मोबाइल , लैपटॉप या कंप्यूटर
  • अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन
  • समय , धैर्य 
  • ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में सारी जानकारी

स्मॉर्ट मोबाइल, लैपटॉप या कंप्यूटर 

दोस्तों अगर आपके पास इन तीनो में से कोई एक चीज भी हैं. तो आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच सकतें हों. और अगर नहीं हैं, तो आप पहले इनमें से कोई एक चीज़ खरीदे क्योंकि इनके बीना ऑनलाइन पैसा नही कमाया जा सकता।

अच्छा इंटरनेट कनेक्शन 

आपके पास मोबाइल , लेपटॉप या कंप्यूटर में से एक चीज होने के बाद एक अच्छा सा इंटरनेट कनेक्शन या वाईफाई कनेक्शन होना बहुत जरूरी हैं. क्योंकी बिना इंटरनेट के ऑनलाइन पैसे कमाने की सोचना ठीक वैसा है. जैसा सब्जी की दुकान से कपड़े खरीदना।

समय, धैर्य 

आप की जानाकारी के लिए बता दे की अगर आप अपने ऑनलाइन काम को समय नहीं दे पाते तो फिर आप भुल जाओ की आप ऑनलाइन पैसे कमा पाओगे क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको रोजाना कुछ घंटों का समय देना होगा साथ ही अगर आप ऑनलाइन काम करने में धैर्य नहीं रख सकतें हों हमारे हिसाब से आप कुछ ही दिनों या महीनों में अर्निग नही हो सही करके ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके में काम करना छोड़ दोगे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके की जानकारी 

सबसे जरूरी बात अगर आप किसी के भी कहने पर बिना सोचे समझें बिना उस Online Paise Kamane Ke Tarike के बारे में सम्पूर्ण जानकारी लिए बिना उस पर काम करते हों. तो आगे चल कर कुछ ही दिनों में आपकों बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता हैं. इसी लिए किसी भी ऑनलाइन तरीके को अपनाने से पहले उसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी रखना बहुत जरूरी हों जाता हैं।

Online Earning Kaise Kare 

ऑनलाइन अर्निंग करना देखा जाएं तो सरल भी है, और मुश्किल भी यह उन लोगों के लिए सरल हैं. जो इसके बारे में सही जानकारी ले दिन रात मेहनत करते रहते हैं, और उन लोगों के लिए कठिन हैं जो ऑनलाइन कमाना तो चाहते हैं, पर मेहनत भी नहीं करना चाहते इस लिए वो ऑनलाइन अर्निग नही कर पाते नीचे हम आपकों  Best Online Paise Kamane Ke Tarike बताने वालें हैं. जिनके बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले आप अपना काम स्टार्ट कर सकते हों।

Online Earning Ke Tarike 2024

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकेमहीने की इनकम 
Blogging0 से 5 लाख से अधिक
YouTube0 से 5 लाख से अधिक
Affiliate Marketing0 से 1 लाख से अधिक
Share Market0 से 1 लाख से अधिक
Telegram0 से 1 लाख से अधिक
Instagram0 से 1 लाख से अधिक
Facebook0 से लाखों में
Earning App0 से 5 हजार तक
Quora0 से 1 लाख से अधिक
Drop Shiping0 से 20 हजार
Freelancing0 से 1 लाख से अधिक
Photo Sell0 से 50 हजार
Fantasy App0 से हजारों में
Google0 से हजारों में
WhatsApp0 से लाखों तक
Content Writing0 से 50 हजार तक
Video Editing0 से 50 हजार तक
Mobile Se Paise Kamaye0 से लाखों में
E-book0 से 20 हजार तक 

#1- Blogging से ऑनलाइन पैसे कमाए

बहुत सारे लोग अपने नॉलेज को बहुत सारे लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं. लेकिन वो भी बीना विडीयो के माध्यम से तो ऐसे लोगों के लिए Blogging Best हैं. क्योंकी ब्लॉगिंग के जरीए आप अपनी नॉलेज को अपने ब्लॉग में लिख इंटरनेट के माध्यम से बहुत सारे लोगों तक पहुंचा सकतें हों और उससे पैसे भी कमा सकते हों. लेकिन आपको बता दे की Blogging करनें से पहले ब्लॉगिंग के बारे में अच्छे से जानकारी लेना बहुत जरुरी हैं. नहीं तो आप को आगे चल कर बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं।

ब्लॉगिंग कैसे करें 

अगर आप Blogging करने के बारे में सोच रहें हों तो आपको बता दे की आपकों इसके लिए सबसे पहले अपना एक ब्लॉग / वेबसाइट बनाना होगा जिसके लिए दो सबसे अच्छे प्लेटफॉर्म ब्लॉगर. कॉम और वर्डप्रेस मौजूद हैं. जहां पर आप अपना एक अच्छा सा ब्लॉग बना सकते हो।
Blogger.com एक गुगल का ही प्रॉडक्ट हैं. जहां पर आप बिलकुल फ्री में ब्लॉग बना सकतें हो।
Wordpress अगर आप एक एडवांस लेवल का ब्लॉग बनाने की सोच रहें हों तो आपके लिए WordPress बेस्ट हो सकता हैं. क्योंकि जहां एक तरफ Blogger.com में कुछ लिमिटेशन हैं. तो वहीं Wordpress में कोई लिमिटेशन नही बस आप अपने हिसाब से अपने ब्लॉग को कैसा भी कस्टमाइज कर सकतें हों लेकिन आपकों Wordpress में ब्लॉग/ वेबसाइट बनाने के लिए पैसे लगाने होते हैं, Hosting , Domain Name , SSL सर्टिफिकेट लेने के लिए।

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के तरीके 

आप के ब्लॉग में अगर अच्छा ट्रैफिक आने लगें तो आप बहुत सारे Ad Netwark के जरीए अपने वेबसाइट को अप्रूव करा कर Ad के जरीए पैसे कमा सकतें हो आप Affiliate Marketing  के जरीए Blogging से पैसे कमा सकते हों. आप Gust Post लेकर या Backlinks देकर ब्लागिंग से पैसे कमा सकते हों।

#2- Youtube से ऑनलाइन अर्निंग करें 

अगर आपकों विडियो बनाने का शौख हैं. आप कैमरा फेस करने पर नर्वस फिल नहीं करते तो आप किसी भी विषय में पूरी जानकारी लेकर उस से सम्बन्धित विडीयो बना सकते हों और अपना एक Youtube Channel खोल उस पर रोजाना अपलोड कर सकते हों इससे होगा यह की यूट्यूब आपकी वीडियो को लोगों को दिखाने लगेगा और अगर लोगों को आपकी विडीयो पसंद आई तो आपका Youtube Channel Groww करने लगेगा और आप उसमें आप रहें Views के आधार पर पैसे कमाओगे।

Youtube Channel कैसे खोलें 

सबसे पहले तो आप किस टॉपिक में विडीयो बना सकते हों उस के बारे में सोच आपकों इंटरनेट में बहुत सारे टॉपिक मिल जायेंगे मान लो आपने एक टॉपिक Online Earning चुना अब आप उस पर एक Youtube Channel खोले यूटयूब चैनल ओपन करना बहुत आसान हैं. Youtube Channel  बनाने के बाद आपकों Online Earning Kaise Kare से सम्बन्धित रोजाना एक विडीयो बना कर अपने चैनल में अपलोड करते रहना हैं. अगर आपके वीडियो में दम होगा तो आपका चैनल कुछ ही समय में ग्रो होने लगेगा।

यूट्यूब चैनल से पैसे कैसे कमाए

अगर आपके यूटयूब चैनल में हर वीडियो में हजारों से लेकर लाखों व्यूज आने लगें तो फिर तो आप अपने चैनल को Google Adsense से Monetize करा या फिर Affiliate Marketing, Sponsorship आदि बहुत सारे तरीकों के जरीए Youtube से पैसे कमा सकतें हों।

#3- एफिलिएट मार्केटिंग से ऑनलाइन पैसे कमाएं 

Affiliate Marketing के जरीए आज के समय में बहुत सारे लोग महीने का हजारों से लेकर लाखों रुपए अर्न कर रहें हैं. तो ऐसे में आप भी एफीलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकतें हों पर इसके लिए आपके पास किसी प्लेटफार्म पर एक अच्छा ऑनलाइन ऑडियंस बेस होना बहुत जरूरी हैं. अगर आपके पास कोई ब्लॉग / वेबसाइट है. जिसमें अच्छा ट्रैफिक आता हो या फिर Youtube Channel हैं जिसमें हजारों से लेकर लाखो में मंथली व्यूज आते हों तो या Telegram , Instagram , Facebook में आपकी अच्छी फॉलोइंग हों तो आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरीए पैसे कमा सकतें हों।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे करें 

सबसे पहले तो आप Affiliate Marketing के बारे में सम्पूर्ण जानकारी ले फिर किसी अच्छे एफीलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon, Flipkart आदि को चुन कर उसको ज्वॉइन कर ले और वहा से किसी भी प्रोडक्ट की एफीलिएट लिंक लेकर अपने ब्लॉग, यूटयूब चैनल या अन्य जगह जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम में डालें।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए

आप Affiliate Marketing में कमीशन के तौर पर पैसे कमाते हो आपकों किसी एफीलिएट प्रोग्राम चलाने वाली कम्पनी के Affiliate Program को ज्वाइन करना होता हैं. और वहा से किसी भी प्रोडक्ट का एफीलिएट लिंक ले अपने ऑडियंस के साथ ब्लॉग, यूटयूब चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि जगह शेयर करना होता हैं. और अगर कोई भी इंसान उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता हैं. तो आपको उसका कुछ प्रतिशत कमीशन मिलता हैं. जो Affiliate Marketing से कमाई होती हैं।

#4- Facebook से ऑनलाइन अर्निंग करें 

अगर आप फेसबुक को सिर्फ फोटो डालने दोस्तों के साथ बाते करनें विडियो देखने के लिए यूज करते हों. तो आप अपना टाइम बर्बाद कर रहें हों क्योंकि फेसबुक हमको पैसे कमाने का भी मौका देता हैं. और हम चाहे तो फेसबुक से बहुत सारे तरीकों के जरीए पैसे कमा सकतें हैं. क्योंकि ऑनलाइन पैसा हर उस जगह से कमाया जा सकता हैं जहां रोजाना का लाखों करोड़ों में ट्रैफिक हों और ट्रैफिक के मामले में फेसबुक का क्या कहना क्योंकि आज न के बराबर इंसान ऐसे होते हैं जो फेसबुक नहीं चलता तो क्यों न इसी बात का फायदा उठा कर फेसबुक से पैसे कमाएं जाएं।

फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके 

फेसबुक के जरीए आप बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हों जैसे
  • फेसबुक चैनल बना कर पैसे कमाए 
  • फेसबुक पेज बना कर पैसे कमाए
  • फेसबुक ग्रुप से पैसे कमाए
  • विडीयो बना कर फेसबुक से पैसे कमाए
  • फेसबुक मार्केटप्लेस से पैसे कमाएं
  • एफीलिएट मार्केटिंग के जरीए फेसबुक से पैसे कमाए
  • फेसबुक विज्ञापन चला कर पैसे कमाए
  • फेसबुक के ट्रैफिक को अपने ब्लॉग, यूटयूब चैनल में ले जाकर वहां से पैसे कमाए।
  • PPD साइट के द्वारा पैसे कमाए
  • PPC नेटवर्क के द्वारा  पैसे कमाए
इनके अलावा भी फेसबुक से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके और भी मौजूद हैं. आप फेसबुक से पैसे कमाने के बारे में सम्पूर्ण जानकारी एकत्र कर फेसबुक से पैसे कमाने के लिए फेसबुक में काम करना स्टार्ट कर सकते हो।

#5- टेलीग्राम से ऑनलाइन अर्निंग करें 

Telegram भी ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत अच्छा तरीका हैं. अगर आपको शेयर मार्केट, Fantasy Sports, ट्रेडिंग या अन्य किसी विषय की अच्छी जानकारी हैं. तो आप उस विषय पर अपना एक Telegram Channel बना सकतें हों. और लोगों को बहुत सारे तरीकों से अपने टेलीग्राम चैनल में जोड़ सकतें हों इससे होगा यह की आपका टेलीग्राम चैनल में धीरे - धीरे बहुत सारे सब्सक्राइबर हों जायेंगे जिसके बाद आप उस टेलीग्राम चैनल से बहुत तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के तरीके 

  • स्पॉन्सरशिप के जरिए आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो।
  • एफीलिएट मार्केटिंग के जरीए आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हो।
  • टेलीग्राम से आप अपने ब्लॉग में ट्रैफिक लेजा वहा से पैसे कमा सकते हो।
  • अपने टेलीग्राम चैनल में आप अपनी लिखी Ebook या कोई कोर्स बेच सकतें हो।
आदी बहुत सारे तरीकों के जरीए आप टेलीग्राम चैनल से पैसे कमा सकतें हों बस उसमें हजारों से लेकर लाखों सब्सक्राइबर होने चाहिए।

#6- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए

आज के समय में भी हर इंसान का अपना इंस्टाग्राम अकाउंट होता हैं. आप ज्यादातर इंस्टाग्राम को Reels देखने के लिए यूज करते होगे लेकिन अगर आप चाहो तो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच कर एक क्रिएटर बन सकते हों और किसी भी विषय में आप उसके माध्यम से लोगों को जानकारी दे सकतें हों या आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रेगुलर पोस्ट और रील्स डाल कर फॉलोवर बढ़ा सकतें हों एक समय आयेगा जब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट एक ब्रांड बन जायेगा और आप उसके जरीए लाखों रूपये कमाने लगोगे।
इस लिए अगर आप इंस्टाग्राम से पैसे कमाना चाहते हों तो सबसे पहले अपने नॉर्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदले जिसके बाद उसमे लगातार किसी विषय में पोस्ट या रिल्स डालते रहे और फॉलोवर बढ़ाए।

इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके

  • ब्रांड प्रमोशन के जरीए
  • इनफुलेंस मार्केटिंग करके
  • एफीलिएट मार्केटिंग के जरीए
  • प्रोडक्ट सेल कर के पैसे कमाएं
  • ब्लॉग/वैबसाइट को प्रमोट करके
  • Ads चलाकर पैसे कमाएं
  • इंस्टाग्राम अकाउंट बेच कर 

#7- शेयर मार्केट से पैसे कमाए

Share Market से पैसे कमाने के लिए आपके पास इसमें निवेश करने के लिए पैसे होने चाहिए और साथ ही शेअर बाजार की हर छोटी बड़ी जानकारी आपको पता होनी चाहिए नहीं तो आप यहां से पैसे तो नहीं कमा पाओगे उल्टा इसमें लगाएं पैसे भी गवा दोगे।
अगर आप एक बार अच्छे से Stock Market के बारे में सीख जाते हों तो फिर आप लॉन्ग टर्म में के लिए अपने पैसे को किसी अच्छे कम्पनियों के शेयर में निवेश कर अच्छा प्रॉफिट कमा सकतें हों, साथ ही आप स्टॉक मार्केट में विभिन्न प्रकार की ट्रेडिंग कर भी रोजाना का अच्छा पैसा बना सकतें हों लेकिन यह जितना आसान सुनने में लगता हैं,  उससे कई ज्यादा कठिन हैं।

स्टॉक मार्केट एक ऐसा मार्केट होता हैं. जो चाहें तो आपको एक दिन में करोड़पति बना दे और चाहे तो रोडपति भी इस लिए बिना सोचे समझे शेअर बाजार में कदम नहीं रखना चाहिए।

शेयर बाजार से पैसे कमाने के तरीके 

  • अच्छे कम्पनियों के शेयर में शॉर्ट टर्म या लॉग टर्म में निवेश कर पैसे कमाएं 
  • ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं 

#8- Earning App से पैसे कमाए

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी Earning App मौजूद हैं, जो आपकों Game Khelne, Task पूरा करने, Servey करने, और Refer And Earn के जरिए पैसे कमाने का मौका देती हैं. Online Earning Kaise Kare अगर आप रोजाना के 50 से 100 रूपये कमाना चाहते हों तो आप इन ऐप में अपने 2 से 4 घंटे देकर मनोरंजन के साथ पैसे कमा सकतें हों।

Best Earning App 2024

  • Roz Dhan 
  • Task Bucks
  • Cash Karo
  • Sikka
  • Google Pay
  • Big Cash
  • Groww
  • Upstox
  • Phone pay
  • Winzo 
  • Paytm 
इनके अलावा भी बहुत सारे ऐप हैं जहां आप Refer And Earn, Game खेलने टास्क पुरे करने के थोड़े पैसे जरूर कमा सकतें हों।

#9- Dropshipping से पैसे कमाए

आपने इंटरनेट में ड्रॉपशिपिंग बिजनेस के बारे में तो सुना होगा की कैसे लोग इस बिजनेस के जरीए महिने का लाखों रुपए का मुनाफा कर रहें हैं. आपकों बता दे की Dropshipping आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका हैं. जिससे पैसे कमाने के लिए हमें सबसे पहले अपनी एक ऑनलाइन ई - कॉमर्स वेबसाइट या यू कहें की स्टोर बनाना होता हैं. जहां पर हम Manufacturer का कोई भी सामना दिखाते हैं. और कोई भी कस्टमर हमारी ऑनलाइन स्टोर में आ कर उस सामान को खरीदने के लिए ऑर्डर देता हैं तो हम उस ऑर्डर को Manufacturer के पास भेज भेज देते हैं, और Manufacturer उसे कस्टमर को डिलीवर कर देता हैं।

आपकों समझ नही आया तो आपको बता दे की इस बिजनेस में तीन लोग शामिल हैं. पहला Manufacturer जो प्रोडक्ट को बनाने उसे स्टोर करने तथा उसे डिलीवर करने का काम करता हैं. दुसरा Retailer यानी आप जो अपना एक ऑनलाइन स्टोर बना Manufacturer से सम्पर्क कर उसके प्रोडक्ट की होल सेल डील फिक्स कर उस प्रोडक्ट के दाम को अपने हिसाब से बढ़ा उसे अपने ऑनलाइन स्टोर में दिखाते हों, तीसरा कस्टमर यानी ग्राहक जो आपके ऑनलाइन स्टोर में आ कर उस प्रोडक्ट को खरीदने का ऑर्डर देता हैं।

जिसके बाद आप उस ऑर्डर को Manufacturer को भेज देते हैं और Manufacturer प्रोडक्ट को ग्राहक तक पहुंचता है।
Retailer यानी आपका काम सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट को छांट कर उसके होलसेल प्राइज को बढ़ा कर अपने ऑनलाइन स्टोर में दिखा कर Sell कराना है, और मुनाफा कामना है।

तो अब आपकों समझ आ गया होगा की कैसे आप घर बैठे Dropshipping के बिजनेस से पैसा कमा सकते हों।

#10- Quora से पैसे कैसे कमाए

Online Earning Kaise Kare आपने Quora का नाम तो सुना ही होगा Quora एक Question, Answers वेबसाइट हैं. जहां पर आप अपने प्रश्न डाल कर उसका उत्तर प्राप्त कर सकते हों या  फिर किसी के सवाल। के उत्तर देकर पैसे भी कमा सकते हों. इसके लिए आपको Quora Partner Program को  जॉइन करना होगा Quora में रोजाना लाखों का ट्रैफिक रहता हैं. और हमने पहले भी कहा की जहां पर ट्रैफिक हो वहा से Online Earning की जा सकती है।

Quora से पैसे कमाने के तरीके 

  • Quora Partner Program के जरीए
  • एफीलिएट मार्केटिंग करके
  • Quora से अपने ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक ले जा कर ब्लॉग से पैसे कमाएं 
  • E-book बेच कर पैसे कमाएं 
  • Quora Space बना कर
  • Earning App की रेफर लिंक Quora में शेयर कर ऐप से पैसे कमाएं 

#11- Freelancing से पैसे कैसे कमाए

फ्रीलांसिंग ऑनलाइन पैसे कमाने का एक बहुत ही पॉपुलर तरीका हैं जहां पर हम अपनी स्किल को बेच कर पैसे कमा सकतें हैं. Freelancing करने वाले को Freelancer कहते हैं अगर आपके अन्दर कोई भी ऑनलाइन Skill है, जैसे Content Writing, Video Editing , Logo Designing आदि तो आप उस स्किल को बेच कर क्लाइंट से पैसे चार्ज कर सकते हों।
फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के लिए आपको Freelancing प्लेटफार्म जैसे Upwork, Fiverr, Frelancer आदि में अपना एक अकाउंट बना अपनी एक अच्छी सी प्रोफाइल बनानी हैं. जिस में आप अपने स्किल के बारे में लिख सकते हों साथ ही अपने experience के बारे में भी बता सकते हों आपकी प्रोफाइल ही क्लाइंट को आपके और आकर्षित करेगी जिससे आपको ऑर्डर मिलने के चांस बढ़ जायेंगे।
अगर आपकों कोई ऑर्डर मिलता हैं और आप तय समय में अच्छे पैसों में क्लाइंट को अच्छा काम करके देते हों तो उसके साथ आपका अच्छा बॉन्ड बन जायेगा जिसके बाद जब भी उसको कोई काम कराना होगा वो आपसे ही संपर्क करेगा।

शुरूवात में आपको फ्रीलांसिंग में काम पाने में थोड़ा समय लग सकता हैं. लेकिन जब आपको काम मिलना शुरू होगा और आप एक के बाद एक ऑर्डर पुरे करोगे तो एक समय आयेगा जब आपके पास बहुत सारे ऑर्डर होगे जिसके बाद आप उन काम को पूरा करने के लिए लोगों को रख सकतें हो।

आज बहुत सारे फ्रीलांसर हैं जो महीने के लाखों कमा रहें हैं. तो आप क्यों नही कमा सकते अगर आपको किसी Online Skill में महारथ हासिल हैं. बस आपको मेहनत करना होगा।

#12- Photo बेच कर पैसे कमाए

Online Earning Kaise Kare दोस्तों अगर आपकों फोटो खींचने का शौख हैं. या आपने कोई फोटोग्राफी का कोर्स किया हों तो आप एक अच्छा सा कैमरा लेकर फोटो खींच सकतें हों और ऑनलाइन अपनी खींची फोटो को बेच कर पैसे कमा सकते हों अगर आपकों पता नहीं की फोटो को हम कहा बेच कर पैसे कमा सकतें हो तो चलिए आपकों बताते हैं।
आप फोटो को बेचने के लिए Photo Selling Websites में अपना अकाउंट बना सकते हों और वहा पर अपनी खींची फोटो अपलोड कर सकतें हो आपकी फोटो जैसे ही बिकेगी उसका कुछ प्रतिशत वेबसाइट रखेगी और बाकी आपको दे देगी।

Photo Selling Websites 

  • Alamy
  • Stocksy
  • Shutterstock
  • Adobe Stock
  • 500px
  • Images bazaar

#13- Fantasy App से पैसे कमाए

दोस्तों आज के समय में बहुत सारी Fantasy Sports Gaming App इंटरनेट में मौजूद हैं. जहां पर आप अपनी स्पोर्टस की नॉलेज का यूज कर टीम बना सकतें हो और थोड़ा सा एंट्री अमाउंट लगा कोई भी कॉन्टेस्ट ज्वॉइन कर सकतें हो. अगर आपकी टीम मैच खत्म होने पर अच्छी रैंक प्राप्त करती हैं. तो आप अच्छा खासा विनिंग अमाउंट यहां पर जीत सकते हों ।

Disclaimer - ध्यान रहें Fantasy Sports Gaming App में वृत्तीय जोखिम होता हैं. इस लिए सोच समझ कर स्वयं के रिस्क में ही इनमें खेले।

Best Fantasy Sports Gaming App 2024

  • Dream11
  • My11Circle
  • MPL
  • MyTeam11


#14- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

Online Earning Kaise Kare अगर आप चाहे तो Whatsapp से भी पैसे कमा सकते हों इसके लिए आपकों व्हाट्सएप ग्रुप बनाने होगे आप पहले 5 से 10 Whatsapp Group बनाएं और उस में ऑडियंस को एकत्र करें और जब आपके पास WhatsApp Groups में अच्छी खासी हजारों की संख्या में ऑडियंस हो जाए तब आप बहुत सारे तरीकों से WhatsApp से पैसा कमा पाओगे।

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के तरीके 

  • Affiliate Marketing
  • App Refer करके
  • अपना Product जैसे E-book या कोर्स बेच कर
  • किसी का ब्लॉग या यूटयूब चैनल प्रमोट करके

#15- Google से पैसे कमाए 

गूगल हमें अपने स्किल को दिखाने के लिए केवल Blogger या Youtube जैसे प्लेटफॉर्म नही देता बल्की उसके अलावा भी बहुत सारी Google की ऐप जैसे Google Pay , Google Opinion, Google Rewards आदि से हम पैसे कमा सकतें हैं. साथ ही हम अगर ब्लॉग या Youtube Channel बनाते हों तो उसको मोनेटाइज कर उससे पैसे कमाने के लिए बेस्ट Ad Netwark Google Adsense देता हैं. और अगर हम App बनाते हैं. तो उसे हम  Google Pay Store में ऐड कर सकतें हैं. तथा App में Google Admob के Ad लगा ऐप से भी पैसे कमा सकते हैं. यानी की कुल मिला कर Google Online Earning करने की हमे सारी सुविधा देता है. बस  मेहनत करने वाला होना चाहिए।

Google Se Paise Kamane Ke Tarike 

  • Blogging 
  • YouTube
  • Google Adsense
  • Google Admob
  • आदि बहुत सारे

#16- Content Writing कर पैसे कैसे कमाए

अगर आपकों लिखने का शौख हैं. तो आप अपनी लिखने के तरीके को इंप्रूव कर एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हों अगर हम आपसे कहे की Online Earning Kaise Kare पर एक कंटेंट तैयार करों तो आपको एक ऐसा कंटेंट लिखना होगा जिसमें शब्दों में कोई त्रुटि न हो और Content SEO Friendly हों साथ ही जगह जगह पर कीवर्ड इस प्रकार से बैठाए हुवे जो पैराग्राफ के साथ मैच करें तब जाकर लोगों को आपका कॉन्टेंट पढ़ने में मजा आयेगा और आप एक अच्छे Content Writer कहे जाओगे।

Content Writing से पैसे कमाने के तरीके 

  • आप अपना एक ब्लॉग बना उस पर Content Writing कर सकतें हो और ब्लॉग पर अनेक तरीकों से पैसे कमा सकतें हो।
  • फ्रीलांसर के तौर पर आप अपने कंटेंट राइटिंग की स्किल को बेच कर पैसे कमा सकते हो।
  • किसी भी ब्लॉग के ऑनर से बात कर उसके लिए कंटेंट राइटिंग कर सकते हों और पैसे चार्ज कर सकते हो।
  • आप किसी भी Youtuber से बात कर उसके लिए वीडियो की स्क्रिप्ट लिख पैसे कमा सकते हो।
  • Podcast के लिए कंटेंट लिख पैसे कमा सकते है।
  • आप अपनी एक E book लिख सकतें हों और उसे बेच पैसे कमा सकते हो।
आदि बहुत सारे तरीके हैं. Content Writing से पैसे कमाने के बस आपको अच्छा कंटेंट राइटर बनना हैं।

#17- E-book बेच कर पैसे कमाए 

अगर आपकों किसी विषय की अच्छी नॉलेज हैं. तो आप अपनी नॉलेज का यूज कर एक E-book लिख सकते हों आप कविताओं , कहानियों, या किसी टेक्निकल विषय पर E-book लिख कर उसको प्रमोट करा सकतें हों और अच्छे प्राइस में उसे बेच पैसे कमा सकते हों अगर आपकी E-book में दम होगा तो लाखों लोग उसे लेगे और आप सिर्फ एक E-book से ही अच्छे पैसे कमा लोगे।

#18- Mobile Se Online Earning Kare 

इस लेख में हमनें आपको जीतने भी Online Earning Kaise Kare के तरीके अभी तक बताएं हैं. सभी का यूज कर आप मोबाइल से पैसे कमा सकतें हों. आप इन में से किसी भी एक तरीके को पकड़ उसके बारे में सारी जानकारी एकत्र कर मोबाइल से उस पर काम स्टार्ट कर सकतें हों, और जब Earning होने लग जाए तब आप चाहो तो Leptop Buy कर सकतें हो।
आप मोबाइल से Blogging , Youtube , Affiliate Marketing , Facebook , Instagram ,Telegram आदि बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकतें हो।

#19- Video Editing से पैसे कमाए

अगर आप ने वीडियो एडिटिंग का कोर्स किया हैं. या फिर आप विडीयो एडिटिंग के एक्सपर्ट हैं. तो आप अपनी इस स्किल के जरीए पैसे कमा सकतें हों. जैसा की आपकों पता ही है, आज के समय में हर इंसान Video कंटेंट को पसंद करने लगा हैं. इस लिए आपको विडीयो एडिटिंग का काम फ्रीलांसर साइट में तो मिलता ही है. साथ में अगर आप थोड़ा कोशिश करें तो आप बहुत सारे Youtuber से बात कर सकते हों उनकी विडीयो एडिटिंग के लिए अगर उनमें से किसी को भी अपनी विडीयो एडिट कराने के लिए एक अच्छे विडीयो एडिटर की तलाश होगी तो वो जरूर आपको काम में रख लेगे और हर विडीयो एडिट करने के आपको अच्छे पैसे देंगे या फिर वो आपको सैलरी पर भी रख सकतें हैं।

#20- Rummy App से पैसे कमाए 

आज के समय में इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी Rummy App मौजूद है, जिनपर आप न सिर्फ Rummy Game खेल सकते हो बल्की इन ऐप से पैसे भी कमा सकते हो इन ऐप में Rummy खेलकर कमाए पैसे को आप आसानी से अपने बैक अकाउंट में निकाल सकते हो रम्मी खेल कर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छी और 100% Genuine रम्मी गेमिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा उसमे अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप वहा पर कुछ पैसे ऐड कर Rummy Game खेल सकते हो लेकिन ध्यान रहे अगर आपको रम्मी गेम अच्छे से खेलना नही आता तो पहले सीख ले नही तो आपको नुकसान हो सकता है।
कुछ बेस्ट Rummy Gaming App इस प्रकार है
  • A23 Rummy
  • Junglee Rummy
  • Rummy Circle
  • Rummy Time

FAQ:- Online Paise Kaise Kare 

प्रश्न- रोजाना ₹1000 रूपये कहा से कमाए?
उत्तर - इस लेख में बताएं गए तरीकों में अगर आप काम स्टार्ट करते हों तो एक समय ऐसा आयेगा जब आप एक हजार ही नही बल्कि उससे भी ज्यादा पैसा कमाने लगोगे।

प्रश्न- वर्तमान में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका कौन सा हैं?
उत्तर- ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीकों की बात करें तो Blogging, Youtube, Affiliate Marketing, Dropshipping टॉप पर आते हैं. अगर आप इन पर काम कर कामयाब हो जाते हो तो अच्छे खासे पैसे आप महीने के कमाने लगोगे जो की नौकरी से कई ज्यादा होगे।

प्रश्न- तुरंत पैसे कैसे कमाए?
उत्तर - मेहनत करके कुछ ही समय में अच्छा पैसा कमाया जा सकता है, आज के समय में Online, Offline बहुत सारे पैसे कमाने के तरीके है, आप किसी भी तरीके को अपना कर उस पर काम स्टार्ट करो आप पैसा कमाने लगोगे।

प्रश्न- क्या मोबाइल से ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर - जी हा स्मार्ट फोन के जरीए आप आज के समय में घर बैठे बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो आप  Earning App , Earning Game, Blogging , Youtube, Instagram, Telegram, Facebook आदि बहुत सारे प्लेटफॉर्म में काम कर पैसे कमा सकते हो बस मेहनत करने की जरुरत है, बिना मेहनत के कुछ हासिल नही किया जा सकता।

निष्कर्ष -

आज के इस ब्लॉग लेख में हमने आपको बताया की आप ऑनलाइन आप किन - किन तरीकों से पैसा कमा सकते हो आपको बता दे की इन तरीकों के अलावा भी ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेकों तरीके है पर यह जो तरीके है, वो बेस्ट है इनके जरीए आप महीने का हजारों से लेकर लाखों आसानी से कमा सकते हो
आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए (  Online Earning Kaise Kare ) पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा जिससे आपको ऑनलाइन पैसे कमाने में हेल्प मिले धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)