Google Adsense से पैसे कैसे कमाए - Earn Google Adsense

Vimal Singh
0

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में Google में सर्च करते हो तो आपको बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके मिल जाते है, जिनमें से ही एक Google Adsense भी है, जिसके जरीए आज के समय में ज्यादातर Blogger और Youtuber पैसे कमा रहे है, अगर आपको यह मालूम नही की गूगल एडसेंस क्या है, Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye तो आप सही लेख में आए हो इस लेख को पुरा पढ़ आपको गूगल एडसेंस से पैसे कमाने सम्बन्धित सारे सवालों के जवाब मिल जायेगे।

(toc) #title=(Table of Content)

Google Adsense से पैसे कैसे कमाए - Earn Google Adsense 

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए जाते है यह जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है, की आखिर Google Adsense क्या है, और हमें क्या करना होता है इससे पैसे कमाने के लिए तो चलिए जानते है।
Google Adsense Se Paise Kamaye
Google Adsense 

गूगल एडसेंस क्या हैं?

दोस्तों आपको बता दे की Google Adsense गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जो की एक Ad Network है, जिसके जरीए ब्लॉगर अपने ब्लॉग/वेबसाइट को अप्रूव करा उनमें Ads लगाकर रेवन्यु जनरेट करते है, और यूट्यूबर भी अपने Youtube Channel को मोनेटाइज कर वीडियो में Ads लगाकर पैसे कमाते है , आपको बता दे की Google Adsense से कमाए पैसे का कुछ प्रतिशत हिस्सा गूगल रखता है, बाकी ब्लॉग/वेबसाइट, या Youtube Channel के मालिक को दे देता है।
Google Adsense अकाउंट में जब $100 हो जाते है,  तो वो पेमेंट रिलीज होकर अकाउंट धारक के बैंक अकाउंट में हर महीने 21 तारीख के बाद आ जाती है।

गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए ( पूरी जानकारी )

दोस्तों आपको यह तो पता होगा की Google Adsense से पैसे कमाए जाते है, पर कैसे शायद ही आपको पता हो क्योंकी गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों की जरुरत पड़ती है, चलिए जानते है, की गूगल एडसेंस से पैसे कमाने की क्या प्रोसेस है।
  • सबसे पहले आपके पास एक Blog/Website या Youtube Channel होना चाहिए।
  • जिसके बाद आपको Google Adsense के नियम, शर्तो को ध्यान में रखकर उनमें Content पब्लिश करना होगा।
  • और कुछ समय बाद जब ब्लॉग/वेबसाइट या यूटयूब चैनल थोड़ा ग्रो करने लेगे तो आपको ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल को Google Adsense से मोनेटाइज कराना होगा।
  • जिसके बाद आपके ब्लॉग/वेबसाइट या यूट्यूब चैनल में Google Adsense के Ads शो होने लगेगे और जहां आपको इंप्रेशन और क्लिक के पैसे मिलेगे।
  • और जब आपके Google Adsense में $100 हो जायेगे तो वो आपके बैक अकाउंट में आ जायेगे।
तो यह है, गूगल एडसेंस से पैसे कमाने की प्रोसेस चलिए थोड़ा विस्तार में जानते है।

ब्लॉग/वेबसाइट बना गूगल एडसेंस से पैसे कमाए

गूगल एडसेंस से पैसे कमाने के लिए आप ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हो आपको बता दे की ब्लॉग बनाने के लिए आज के समय में दो सबसे पॉपुलर प्लेटफार्म है, Blogger और Wordpress आप इन दोनों में से किसी के जरिए भी ब्लॉग बना कर उसे शुरू कर सकते हो, ब्लॉग बनाने के लिए आपको कुछ चीजे ध्यान में रखनी है।
  • Blogger या Wordpress में से किसी एक प्लेटफार्म को चुने।
  • अच्छा डोमेन नेम चुने।
  • वर्डप्रेस में ब्लॉग बना रहे हो तो अच्छी होस्टिंग चुने।
  • एक अच्छा सा विषय चुने।
ब्लॉग बनाने के बाद उससे इनकम करने का सबसे अच्छा तरीका Google Adsense है, लेकिन किसी भी ब्लॉग में गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए ब्लॉग के ऑनर को कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता है।
1- अपने ब्लॉग पर Copy कंटेंट न डालें अगर आप सोच रहे हो किसी का भी कंटेंट कॉपी कर अपने ब्लॉग में Paste करने की तो ऐसे में आपको Google Adsense का अप्रूवल नही मिलेगा।
2- ब्लॉग में रेगुलर पोस्ट पब्लिश करते रहें।
3- ब्लॉग पोस्ट में Copyright Photo का इस्तेमाल न करे।
4- Blog में Google Adsense का अप्रूवल लेते समय दुसरे Ad Network का इस्तेमाल न करें।
5- Illigal कंटेंट ब्लॉग में पब्लिश न करें।

अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हुवे ब्लॉग में काम करते हो तो आपको Google Adsense का अप्रूवल आसानी से मिल जायेगा, जिसके बाद आप अपने ब्लॉग में अपने हिसाब से Google Adsense के Ad लगा कर अच्छी इनकम कर सकते हो आपको बता दे की Google Adsense ब्लॉग में आने वाले Ad पर Click और इंप्रेशन के पैसा देता है, और यह पैसा $100 होने पर ब्लॉग ऑनर यानी आपके  बैंक अकाउंट में आ जाता है।

यूट्यूब चैनल बना कर गूगल एडसेंस से पैसे कमाए 

अगर आप भी Google Adsense से पैसे कमाना चाहते हो तो आप किसी भी कैटेगरी में अपना एक YouTube Channel Open कर सकते हो और उसमे अच्छी - अच्छी विडियो अपलोड कर सकते हो किसके बाद जब भी आप Youtube चैनल मोनेटाइज पॉलिसी को पुरा करता है आप उसे मोनेटाइज कर Google Adsense के एड अपने Youtube Video में लगा पैसे कमा सकते हो।
आपको बता दे की आप अपने Youtube Channel को तब Google Adsense से मोनेटाइज कर सकते हो जब आपके यूटयूब चैनल में एक साल में 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर हो जाते है, या फिर अगर आप अपने यूटयूब चैनल में शॉर्ट विडियो डालते हो तो 90 दिन के अन्दर आपके शॉर्ट्स में 1 करोड Views होने चाहिए तभी आपका Youtube Channel Monetize होगा।
और तो और Youtube Channel को मोनेटाइज कराने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा नहीं तो चैनल मोनेटाइज नही होगा।
  • Youtube Channel में कॉपीराइट कंटेंट न डाले।
  • Illigal कंटेंट न डाले।
तो कुछ इस प्रकार आप Youtube Channel खोल उसे Google Adsense से मोनेटाइज करा पैसे कमा सकते हो।

Google Adsense के अलावा अन्य एड नेटवर्क 

दोस्तों अगर बात करें Youtube Channel की तो फिलहाल हम उसे सिर्फ Google Adsense से ही मोनेटाइज कराकर पैसे कमा सकते है, पर इसके विपरीत अगर हम बात करें Blog/Website की तो यहां पर हमारे पास अपने कंटेंट को मोनेटाइज कराने के लिए Google Adsense के अलावा भी बहुत सारे अन्य Ad Network मिल जाते है,जैसे 
  • Media.net 
  • Propeller Ads 
  •  Popads 
  • Taboola 
  • Info Links आदि ।
लेकिन ज्यादतार ब्लॉग/वेबसाइट ऑनर शुरुवात में Google Adsense से ही अपने कंटेंट को Monetize कराने के बारे में सोचते हैं, क्योंकी Google Adsense को एक भरोसेमंद और अच्छा Ad Network माना जाता है, लेकिन इसका अप्रूवल लेने में बहुत सारे ब्लॉग/वेबसाइट ऑनर को प्रोब्लम होती है, इसलिए वो अन्य Ad Network से अपने ब्लॉग/वेबसाइट को अप्रूव कराते है।

Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Google Adsense से पैसे कैसे कमाए 

नीचे हम गूगल एडसेंस से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब देगे जो सवाल बहुत सारे ब्लॉगर या यूट्यूबर्स के मन में रहते है।

गूगल एडसेंस को कब लॉन्च किया गया था ?

18 Jun 2003 में लॉन्च किया गया था।

Google Adsense क्या हैं?

 गूगल एडसेंस गूगल का ही एक प्रोडक्ट है, जो एक  CPC आधारित Ad Network हैं, इसके जरिए Blog/Website और Youtube ऑनर अपने कंटेंट को मोनेटाइज कर पैसे कमाते है।

गूगल एडसेंस मिनिमम कितना पेमेंट करता है?

आपको बता दे की गूगल एडसेंस मिनिमम $100 पेमेंट करता है, उससे कम आप इससे नही निकाल सकते $100 होने पर हर महीने 21 तारीख के बाद आपकी पेमेंट कर दी जाती है।

एक इंसान कितने एडसेंस अकाउंट बना सकता है?

आपको बता दे की एक इंसान अपने नाम से एक ही एडसेंस अकाउंट बना सकता है।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की गूगल एडसेंस क्या है, और Google Adsense Se Paise Kaise Kamaye आशा करतें है, आपको यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिला होगा। धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)