Youtube से पैसे कैसे कमाए ( 5 आसान तरीके )

Vimal Singh
0
आज के समय में जनसंख्या बढ़ने के साथ ही बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, ऐसे में कुछ बेरोजगार युवा दिन रात मेहनत कर एक अच्छी नौकरी की तलाश में रहते है, तो कुछ अपना ही कुछ काम धंधा स्टार्ट कर उस पर मेहनत करते है, ताकी वो कुछ पैसा कमा पाए क्योंकि पैसे के बिना रोटी , कपड़ा , मकान कुछ नही और तो और सेहत भी नही इस लिए पैसा कमाना हर इंसान के लिए बहुत जरुरी है ताकी उसका भविष्य अच्छे से बीते।
Youtube Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money Youtube In Hindi 

आज के समय में बहुत सारे लोग रोजाना इंटरनेट में सर्च करते है, Online Paise Kaise Kamaye , Youtube Se Paise Kaise Kamaye आदि इसी लिए हमने आज इस लेख को लिखा है ताकी आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीको के बारे में रियल और अच्छी जानकारी मिल सके।
(toc) #title=(Table of Content)

Youtube से पैसे कैसे कमाए ( 5 आसान तरीके )

दोस्तों आपको बता दे की यूट्यूब आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीको में से एक है, और अगर आप भी Youtube से पैसे कमाना चाहते हो पर आपको पता नही की यूट्यूब से किन - किन तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है, तो आप बिल्कुल सही जगह आए हो क्योंकि हम इस लेख में आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सारी जानकारी देगे।

आपको बता दे की आज के समय में यूट्यूब से पैसा कमाना उतना आसान नही जितना की कुछ साल पहले हुवा करता था ऐसा इस लिए क्योंकि अब ज्यादा लोग इस फिल्ड में आ रहे है, जिससे  कंपटीशन बढते जा रहा है, ऐसे में अगर आपको यूट्यूब से अच्छे पैसे कमाने है, तो आपको मेहनत तो करनी होगी।

अगर आप केवल ऐसे Youtubers की विडियो देख कर यूट्यूब के फिल्ड में खुद रहे हो जो आपको कुछ ही दिनों में यूट्यूब में सफल होने की टिप्स दे रहे है, तो आप गलत कर रहे हो क्योंकि अगर आपको एक सफल Youtuber बनना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और फुल प्लानिंग के साथ Youtube Channel की शुरुवात करनी होगी।

Youtube से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे 

यूटयूब से पैसे कमाने के लिए कुछ चीजों का आपके पास होना बहुत जरूरी है, इनके बिना आप यूट्यूब से पैसे नही कमा सकते हो।

YouTube Channel - यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक यूट्यूब चैनल होना बहुत जरुरी हो जाता है, जिसे आप आसानी से बिल्कुल फ्री में खोल सकते हो बस आपके पास एक स्मॉर्ट मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन और मोबाइल नम्बर होना चाहिए  यूट्यूब चैनल कैसे खोले उसकी सेटिंग कैसे करे इससे सम्बन्धित बहुत सारी विडीयो आपको यूट्यूब में देखने को मिल जायेगी आप वहा पर देख कर अपना Youtube Channel बना सकते हो।

यूटयूब चैनल में व्यूज आने चाहिए - सिर्फ यूट्यूब चैनल बना लेने से कोई भी इंसान Youtube से पैसे नही कमाने लग जाता क्योंकी अगर यूटयूब से पैसे कमाने है, तो आप जो भी वीडियो डालते हो उसमे Views आने बहुत जरुरी है, क्योंकि यूट्यूब में आपको Views के आधार पर ही पैसे मिलते है, अगर आपके Youtube Channel में लाखों सब्सक्राइबर है, पर वीडियो में आपके 1000 व्यूज भी नही आ रहे तो समझ लो आपके सब्सक्राइबर एक्टिव नही है यानी की बोट है, इस लिए याद रखना कभी भी Sub For Sub या फिर किसी से Paid Subscriber लेने से बचना क्योंकी यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहा अगर आप लोगों को कुछ अच्छा और यूनिक दिखाने में कामयाब हो जाते है तो लोग आपको देखना पसंद करने लगते है, और अगर आप किसी की नकल कर वो ही कंटेंट डाल रहे हो जो सब डाल रहे तो कुछ फायदा नही।

यूटयूब चैनल को बचाए रखना - Youtube Channel से अगर आपको लंबे समय तक पैसा कमाना है तो उसे बचाए रखना भी बहुत जरुरी है, इसके लिए आपको Youtube की टर्म एंड कंडीशन को ध्यान में रखना होगा और अपने विडियो में कॉपीराइट Music, Clip आदि का प्रयोग नही करना क्योंकी ऐसा करने से अगर आपके चैनल में कुछ दिनों के भीतर 3 Copyright Strike आ गए तो समझ लो आपका चैनल गया।

Youtube Se Paise Kaise Kamaye 

यूटयूब से आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो लेकिन हम आज इस लेख में आपको टॉप 5 तरीकों के बारे में जानकारी देगे जिसके जरीए आज के समय में हर कोई Youtuber पैसे कमाते है 
  • Youtube Partner Program
  • Affiliate Marketing
  • Sponsorship
  • Membership
  • Super Chat और Super Sticker

#1- Youtube Partner Program से पैसे कमाए

दोस्तों Youtube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका Youtube Partner Program यानी Google Adsense है अगर आपका यूटयूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आपके वीडियो में Google Adsense के एड शो होने लगते है, जिसके आपको पैसे मिलते है, आपके यूटयूब विडीयो में जितने ज्यादा Views आयेगे आप Google Adsense के द्वारा अपने यूटयूब चैनल से उतनी ज्यादा कमाई करोगे।
हर नया Youtuber सबसे पहले अपने Youtube Channel को मोनेटाइज कराना चाहता है , पर यूटयूब चैनल को मोनेटाइज कराने के कुछ नियम, शर्ते है, जिनको पुरा किए बीना आप Google Adsense से पैसे नही कमा सकते।

Youtube Channel Monetize कराने के लिए जरुरी शर्ते 

अगर आपको अपने यूटयूब चैनल को Google Adsense से मोनेटाइज कराना है, तो इसके लिए आपके चैनल को निम्न क्राइटेरिया को पूरा करना होगा।
  • 1000 सब्सक्राइबर पुरे 
  • 365 दिन यानी एक साल में 4000 घंटे का वॉच टाइम पुरा
  • और अगर आप Youtube Channel में शॉर्ट डालते हो तो 90 दिन के अन्दर 1 करोड़ व्यूज
  • इनके अलावा आपके चैनल में कॉपीराइट स्ट्राइक और कम्यूनिटी स्टेंडर्ड स्ट्राइक नही होनी चाहिए।
  • और आपका चैनल Youtube की शर्तो का उल्लंघन नहीं करना चाहिए।
अगर आपका यूट्यूब चैनल इन क्राइटेरिया को पुरा करता है, तो आप अपने Youtube Channel को मोनेटाइज करा Google Adsense से पैसे कमा सकते हो।

#2- Affiliate Marketing से पैसे कमाए 

दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल में अच्छे खासे सब्स्क्राइबर है, और विडीयो में अच्छे खासे Views आते हैं, तो आप Affiliate Marketing के जरीए अपने यूटयूब चैनल से अच्छा पैसा कमा सकते हो इसके लिए आपको किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि को ज्वॉइन कर सकते हो और वहा से अच्छे प्रोडक्ट खोज उनके बारे में अपने विडियो में लोगो को बता सकते हो तथा उनकी एफिलिएट लिंक विडीयो के डिस्क्रिप्शन में डाल सकते हो।
इससे होगा यह की अगर कोई भी व्यूअर्स अगर आपके दी लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका एफिलिएट कमीशन मिलेगा।
तो कुछ इस प्रकार आप अपने Youtube Channel पर Affiliate Marketing कर अच्छे पैसे कमा सकते हो।

3- Sponsorship से पैसे कमाए 

अगर आपके Youtube Channel पॉपुलर है, जिसमें हजारों, लाखों में सबस्क्राइबर है, और हर विडियो में हजारों की संख्या में Views आते हैं, तो बहुत सारी कंपनिया, ब्रांड प्रोडक्ट का प्रचार कराने के लिए आपसे जरूर सम्पर्क करेगी और आपको स्पॉन्सरशिप प्रदान करेगी, आपकों उस कम्पनी के प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से रिसर्च करना हैं, और अगर आपको लगता है की प्रोडक्ट अच्छा है, यानी जो आपके ऑडियन्स के किसी काम का हो सकता है तो आप कम्पनी को हा कह सकते हो और Sponsorship एक्सेपट करने के बदले उनसे अच्छे पैसे चार्ज कर सकते हो इसमें आपको बस अपनी वीडियो के जरिए उनके प्रोडक्ट का प्रचार करना होता हैं।

#4- Membership से पैसे कमाए

अगर आपका Youtube Channel पॉपुलर है, तो आप अपने चैनल में Membership का ऑप्शन भी चालू कर सकते हो और अपने हिसाब से Join Amount रख सकते हो इससे होगा यह की आपके बहुत सारे सब्सक्राइबर आपके चैनल की मेंबरशिप मंथली बेसेज में खरीदेगे और आपकी अच्छी कमाई होती रहेगी।
लोग किसी भी चैनल की मेंबरशिप इस लिए खरीदते है, क्योंकि उनको Youtuber विशेष सुविधा प्रदान कराते है, जैसे Live Chat की सुविधा, कस्टम इमोजी, विशेष बैज आदि ।

#5- Super Chat और Super Sticker के द्वारा 

अगर आप अपने Youtube Channel में Live Stream करते हो तो बहुत सारे दर्शक जिनको आपकी स्ट्रीम पसंद आती है वो अपने कमेंट को हाईलाइट कराने के लिए Super Chat करते है, और बहुत सारे दर्शक अपनी प्रतिक्रिया को व्यक्त करने के लिए Super Sticker खरीद कर भेजते है, जिनका कुछ प्रतिशत हिस्सा यूट्यूब रखता है बाकी Youtuber को देता है , तो कुछ इस प्रकार लाइव स्ट्रीम करने वाले यूट्यूबर Super Chat और Super Sticker के द्वारा पैसा कमाते है।

यूटयूब से पैसे कमाना सीखें 

अगर आपको Youtube से पैसे कमाना है, तो आपको शुरूवात से ही लगातार मेहनत करते जाना है, क्योंकी बिना मेहनत के कही से भी पैसे कमाना संभव नहीं अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हो तो नीचे स्टेप को फॉलो करे।
  • सबसे पहले आपको एक ऐसे विषय में Youtube Channel स्टार्ट करना हैं, जिसकी आपको अच्छी खासी जानकारी हो और लोग भी उस विषय से सम्बन्धित विडीयो देखना पसंद करते हो।
  • आपको लगातार अच्छी - अच्छी विडियो चैनल में डालती रहनी है ऐसा नहीं की कभी कभार।
  • जब आपके Youtube Channel में 1 हजार सब्सक्राइबर और एक साल में 4 हजार घंटे का वॉच टाइम कंप्लीट हो जाएगा तो आप अपने Youtube Channel को मोनेटाइज करा Google Adsense से पैसे कमा सकते हो।
  • और अगर आपके Youtube Channel में अच्छे खासे सब्स्क्राइबर हो जाते है, और हर विडियो में हजारों लाखों की संख्या में Views आने लगते है, तो आप Google Adsense के अलावा भी स्पॉन्सरशिप, एफिलिएट मार्केटिंग जैसे बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो।

FAQ:- Youtube Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- क्या Youtube Channel से रोजना का ₹1000 कमाया जा सकता है?
उत्तर- अगर आप Youtube में सफल हो जाते हो तो आप आसानी से रोजाना ₹1000 नही बल्कि इससे कई ज्यादा कमा सकते हो आज के समय में बहुत सारे यूटबर $100 से $500 रोजाना का कमा रहे हैं।

प्रश्न- यूटयूब 1 लाख सब्सक्राइबर के कितने पैसे देता है?
उत्तर- आपको बता दे की यूट्यूब कभी भी सब्सक्राइबर के पैसे नही देता बल्की विडियो में आने वाले Views के पैसे देता है, अगर आपके चैनल में लाखो में सब्सक्राइबर है, पर व्यूज हजार भी नही आ रहे तो क्या फायदा।

Read More 
👇👇👇👇

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए कौन - कौन से तरीके हैं, यूटयूब से पैसे कमाने के आशा करते है इस ब्लॉग लेख को Youtube Se Paise Kaise Kamaye को पढ़ कर आपको जरूर कुछ न कुछ सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपको सफलता जरूर मिले।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)