टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ( 50K हर महीने )

Vimal Singh
0

दोस्तों आपको टेलीग्राम के बारे में तो पता ही होगा अगर नही पता तो आपको बता दे की यह एक Messaging App हैं, जो अपनी स्पीड और सिक्योरिटी के लिए जाना जाता है, इस लिए 100 करोड़ से भी अधिक लोगों ने आज के समय में इसे डाउनलोड किया हुवा है, टेलीग्राम का इस्तेमाल लोग सिर्फ मैसेज करने के लिए नही करते बल्की आज के समय में बहुत सारे लोग Telegram से महीने का अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे है।

Telegram Se Paise Kaise Kamaye
Telegram Se Paise Kamaye 
Telegram Se Paise Kaise Kamaye अगर आप भी यह जानना चाहते हो तो आप इस लेख को ध्यान से पुरा पढ़े क्योंकी यहा पर हमनें टेलीग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीकों के बारे में बताया हुवा है।

(toc) #title=(Table of Content)

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए

Telegram से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, जिनमें काम कर आप टेलीग्राम से महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो स्टूडेंट हो या हाउस वाइफ सभी टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।
तरीके महीने की कमाई
एफिलिएट मार्केटिंग से ₹15000 से ₹30000
Paid Promotion के द्वारा ₹5000 से ₹50000
App Refer करके ₹1000 से ₹5000
मेंबरशिप से ₹15000 से ₹25000
Telegram Channel बेच कर ₹15000 से ₹20000
ऑनलाइन कोर्स बेच कर ₹20000 से ₹40000
E-Book बेचकर ₹15000 से ₹20000
ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लेजाकर ₹10000 से ₹15000
YouTube Channel में ट्रैफिक लेजाकर ₹10000 से ₹20000

1- एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमाए 

Affiliate Marketing आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में से एक है,  और टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका भी एफिलिएट मार्केटिंग ही है, इसके लिए आपको सबसे पहले एक Telegram Channel बना लेना है, फिर उसमें अच्छी जानकारी शेयर कर Subscriber बढ़ा लेना है, जब आपके टेलीग्राम चैनल में हजारों की संख्या में सब्सक्राइबर हो जाए तो फिर आप किसी भी एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम जैसे , Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, आदि को ज्वॉइन कर वहा पर मौजूद प्रोडक्ट की Affiliate Link कॉपी कर उसे टेलीग्राम चैनल में अपने सब्सक्राइबर्स के साथ शेयर करना है।
अब जीतने ज्यादा लोग आपकी शेयर की लिंक पर क्लिक कर प्रोडक्ट को खरीदेगे उतना ज्यादा कमीशन आपको कम्पनी देगी और यही कमीशन आपकी टेलीग्राम के द्वारा एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई होगी।

Best Affiliate Marketing Program 

  • Amazon Associates
  • Filipkart Affiliate
  • ClickBank
  • ShareASale
  • Fiverr
  • Hostinger
  • आदि।

2- Paid Promotion से पैसे कमाए

अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल में लाखों की संख्या में एक्टिव सब्स्क्राइबर बेस बनाने में सफल हो जाते हो तो बहुत सारी कंपनिया अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन कराने के लिए आपसे सम्पर्क करेगी और आप उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने के बदले उनसे अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हो, एक मिलियन से अधिक सब्स्क्राइबर वाले टेलीग्राम चैनल का ऑनर किसी कंपनी का प्रमोशन करने के बदले 50 हजार से लेकर लाखो रुपए तक चार्ज करता है।

3- App Refer करके पैसे कमाए 

आपको इंटरनेट में बहुत सारी कैटेगरी में कई ऐप मिल जायेगी जिनमें Refer And Earn का ऑप्शन मिलता है, यानी अगर आप उन ऐप की Refer Link को अपने Telegram Channel में शेयर करते हो और सब्सक्राइबर्स उस लिंक में क्लिक कर उस ऐप को डाउनलोड कर उसमे अकाउंट बना उसे इस्तेमाल करते है, तो आपको अच्छा खासा रेफर का पैसा मिल जाता है।
एक अच्छी Earning App को Refer कर आप अच्छा खासा रेफर मनी कमा सकते हो कुछ बेस्ट Refer And Earn App निम्न है।

Best Refer And Earn App

  • Google Pay
  • Upstox
  • Zerodha
  • CRED
  • Paytm Money
  • Groww
  • Gromo

4- Membership से पैसे कमाए 

Telegram में आप प्राईवेट मेंबरशिप के लिए भी चैनल बना सकते हो और उस चैनल में प्रिमियम कंटेंट अपने सब्सक्राइबर्स को प्रदान करा सकते हो, जैसे कोर्स, सेवा, टीचिंग, नोट्स, आदी एक प्राइवेट मेंबरशिप चैनल की खास बात यह है, की इसमें जुडने वाले सदस्यों की प्राइवेसी तो बनी रहती है, साथ ही टेलीग्राम चैनल के ऑनर को भी इससे फायदा होता है, क्योंकि इस चैनल से जुड़ने वाला सदस्य चैनल से जुड़ने के लिए एक फिक्स धनराशि हर महीने भरता है, जिससे उसको फायदा यह मिलता है, की चैनल का ऑनर Premium Members को प्रिमियम कंटेंट देने के साथ - साथ प्राइवेट चैट आदी की सुविधा भी प्रदान करता है।
इसके लिए आपको सबसे पहले एक Telegram Channel बना कर उसमें अच्छे खासे सबस्क्राइबर बना लेने है, जिसके बाद आप Premium Membership लेने की पेचकश करके महीने का अच्छा खासा पैसा मेंबरशिप से कमा सकते हो।

5- Telegram Channel बेच कर पैसे कमाए 

अगर आप एक अच्छे सब्सक्राइबर्स बेस वाला टेलीग्राम चैनल बनाने में कामयाब हो जाते हो तो आप उसे आसानी से बेच कर पैसे कमा सकते हो आज के समय में बहुत सारे लोग ,ब्लॉगर , यूट्यूबर्स या डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी एक अच्छे Subscriber बेस वाले टेलीग्राम चैनल की तलाश में रहते हैं, तो अगर आपको अपना टेलीग्राम चैनल बेचना है, तो आप उनको सम्पर्क कर सकते हो।
अगर आपके Telegram Channel में लाखों की संख्या में एक्टिव सबस्क्राइबर्स है, तो आप उसे आसानी से लाखो में बेच सकते हो।

6- ऑनलाइन कोर्स बेचकर पैसे कमाए

अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है, तो आप उसका ऑनलाइन कोर्स बना कर अपने टेलीग्राम चैनल में बेच सकते हो  या फिर आप शिक्षक हो तो आप ऑनलाइन टेलीग्राम चैनल बना कर बच्चों को नोट्स, विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं में आने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्नों का PDF बना कर बेच सकते हो, अगर आपको Stock Market की अच्छी जानकारी है, तो आप उससे सम्बन्धित कोर्स बना कर बेच सकते हो।
इसके लिए आपको एक विषय में Youtube Channel बना लेना है, जब आपका यूट्यूब चैनल ग्रो हो जायेगा फिर आपको अपने सब्सक्राइबर्स को टेलीग्राम चैनल का लिंक देना है, और उनको प्रिमियम कंटेंट बेच कर अच्छे पैसे कमा लेना है।

7- E-Book बेचकर पैसे कमाए 

अगर आपको किसी विषय की अच्छी जानकारी है, तो आप उस विषय से सम्बन्धित E-Book लिख सकते हो, और उनको अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से बेच कर पैसे कमा सकतें हों।
आप चाहें तो विभिन्न विषयों में E-book लिख सकते हो या लिखवा कर उसका एक रेट फिक्स कर टेलीग्राम चैनल के माध्यम से उन्हें बेच सकते हो।

8- ब्लॉग/वेबसाइट में ट्रैफिक लेजाकर पैसे कमाए 

अगर आपके पास एक अच्छे खासे सब्स्क्राइबर बेस वाला टेलीग्राम चैनल है, तो आप एक ब्लॉग/वेबसाइट बना कर उसे Google Adsense या अन्य Ad Network से मोनेटाइज करा सकते हो जिसके बाद ब्लॉग/वेबसाइट की लिंक कॉपी कर उसे टेलीग्राम चैनल में शेयर कर सकते हो इससे होगा यह की टेलीग्राम से ट्रैफिक आपके ब्लॉग/वेबसाइट में जायेगा और आप Google Adsense ही नही बल्कि अनेकों तरीकों से ब्लॉग/वेबसाइट से पैसे कमा सकतें हो।

9- Youtube Channel में ट्रैफिक लेजाकर पैसे कमाए 

अगर आपके पास एक अच्छा सब्स्क्राइबर वाला टेलीग्राम चैनल है, तो आप एक Youtube Channel ओपन कर सकते हो और उसकी लिंक टेलीग्राम चैनल में शेयर कर टेलीग्राम से अच्छा ट्रैफिक यूटयूब चैनल में ले जा सकते हो इससे होगा यह की आपका Youtube Channel जल्दी ग्रो होगा और आप बहुत सारे तरीको से यूटयूब चैनल के द्वारा पैसे कमा सकते हो।

आपको बता दे की ऊपर बताए गए Telegram से पैसे कमाने के तरीकों के अलावा भी बहुत सारे तरीको से टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते है, पर यह तरीके बेस्ट है।
चलिए अब जानते है, टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए किन - किन चीजों की जरुरत पड़ती हैं।

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए जरुरी चीजे 

अगर आपको पता नही की टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए किन - किन चीजों की जरुरत पड़ती है, तो चलिए जानते है।
  • मोबाइल या लेपटॉप
  • इन्टरनेट कनेक्शन
  • टेलीग्राम ऐप 
  • टेलीग्राम चैनल 
  • एक अच्छे विषय में टेलीग्राम चैनल शुरू करना।
Read More
👇👇👇👇

FAQ:- Telegram Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न:- क्या सही में टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं?
उत्तर- जी हा Telegram से पैसे कमाए जा सकते है, टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक अच्छे विषय में Telegram Channel बनाना होगा, जिसके बाद आपको उसमे अच्छा कंटेंट डालकर Subscriber बनाना होगा और अगर एक बार आपके टेलीग्राम चैनल में अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हो जाते है, तो बहुत सारे तरीकों से आप पैसे कमा सकते हो।

प्रश्न:- क्या टेलीग्राम से ₹1000 रोजाना कमाया जा सकता है?
उत्तर- जी हा अगर आपके टेलीग्राम चैनल में 50 हजार से अधिक सबस्क्राइबर है, तो एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन कोर्स बेच कर आप टेलीग्राम से रोजाना का ₹1000 आसानी से कमा सकते हों।

प्रश्न- एक Telegram Group में अधिकतम कितने मेंबर जोड़े जा सकते हैं?
उत्तर- आप एक टेलीग्राम ग्रुप में अधिकतम 2 लाख मेंबर जोड़ सकते हो।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की टेलीग्राम क्या है, इससे पैसे कमाने के तरीके कौन - कौन से है, आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख Telegram Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ नया सीखने को मिला होगा धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)