WhatsApp से पैसे कैसे कमाए ( ₹25000 हर महीने )

Vimal Singh
0

WhatsApp Se Paisa Kaise Kamaye:- आज के समय में व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कौन नही करता आप भी करते होगे अगर आपको पता नही की WhatsApp क्या है, तो आपको बता दे की व्हाट्सएप एक सोशल मीडिया मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके आज के समय में 500 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ता है।

व्हाट्सएप्प के जरीए ज्यादातर लोग अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जुडे रहते है, उनसे Text , Voice या Video Call में बात करते है, साथ ही विडियो, फोटो , इमोजी आदि शेयर करते है, आप भी करते होगे लेकिन क्या आपको पता है, WhatsApp के जरीए पैसे भी कमाए जा सकते है, अगर विश्वास नहीं होता तो इस लेख को पुरा पढ़े।
WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money Online In Hindi 

आपको बता दे की व्हाट्सएप से डायरेक्ट पैसे तो नही कमाए जा सकते लेकिन इसके जरीए Affiliate Marketing, Refer And Earn जैसे आदि तरीकों से पैसे कमाए जा सकते है।

(toc) #title=(Table of Content)

WhatsApp से पैसे कैसे कमाए

व्हाट्सएप से पैसे कमाने का कोई डायरेक्ट तरीका तो नही लेकिन फिर भी बहुत सारे तरीको के जरीए Whatsapp से पैसे कमाए जा सकतें है, जो निम्न है।
तरीके महीने की कमाई
एफिलिएट मार्केटिंग करके ₹15000 से ₹30000
Sponsorship से ₹5000 से ₹50000
Refer And Earn करके ₹1000 से ₹5000
WhatsApp Group बेचकर ₹15000 से ₹25000
Blog/Website में ट्रैफिक भेजकर ₹15000 से ₹20000
अपना प्रोडक्ट बेचकर₹20000 से ₹40000
डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर ₹15000 से ₹20000

आपकों बता दे की व्हाट्सएप में हम Group और WhatsApp Channel बना उसमे बहुत सारी ऑडियंस एकत्र कर सकते है, और फिर ऊपर बताए गए तरीको से पैसे कमा सकते है, चलिए उन तरीकों के बारे में थोड़ा विस्तार में जानते है।

1- एफिलिएट मार्केटिंग करके WhatsApp से पैसे कमाए 

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीकों में Affiliate Marketing आती है, ऐसे में अगर WhatsApp में आपके पास बहुत सारे Groups है, या WhatsApp Channel हैं, तो आप एफिलिएट मार्केटिंग कर पैसे कमा सकते हो।
इसके लिए आपको एक अच्छा सा एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate आदि ज्वॉइन कर देना है।
जिसके बाद आपको वहा पर मौजूद प्रोडक्ट को कॉपी कर व्हाट्सएप ग्रुप और WhatsApp Channel में शेअर करना है, जिसके बाद जीतने ज्यादा लोग उस लिंक में क्लिक कर उस प्रोडक्ट को खरीदेगे उतना ज्यादा कमीशन आपको मिलेगा।

Best Affiliate Marketing Program 

  • Amazon Associates 
  • Flipkart Affiliate
  • ShareASale 
  • Hostinger
  • Fiverr
  • Affiliates

2- Sponsorship के जरीए WhatsApp से पैसे कमाए 

अगर आपके WhatsApp Group या Channel में अच्छी खासी ऑडियंस है, तो बहुत सारी कंपनी या ब्रांड आपको स्पॉन्सरशिप देगी या आप खुद भी बहुत सारी कम्पनियों से सम्पर्क कर सकते हो और उनके प्रोडक्ट का प्रचार करने के बदले अच्छा खासा पैसा चार्ज कर सकते हो।

3- Refer And Earn के जरीए WhatsApp से पैसे कमाए 

इंटरनेट में आज के समय में अनेकों ऐसी ऐप मौजूद है, जहां पर Refer And Earn का ऑप्शन मिलता है, यानी अगर आप इन App को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को शेयर करते हो और वो आपकी शेयर की गई लिंक पर क्लिक कर इन ऐप को डाउनलोड कर इनमे अकाउंट बना इनको इस्तेमाल करते हो ,तो आपको Refer का अच्छा खासा पैसा मिल जाता है।

Best Refer And Earn App 

  • Google Pay
  • Phone Pay
  • Paytm
  • Upstox
  • Meesho
  • Groww

4- WhatsApp Group बेचकर पैसे कमाए 

आप बहुत सारे WhatsApp Group बनाकर उनमें ऑडियन्स एकत्र कर सकते हो और फिर उनको एक - एक कर अच्छी कीमत में बेचकर पैसे कमा सकते हो आज के समय में बहुत सारे ब्लॉगर, यूट्यूबर्स, डिजिटल मार्केटर एक अच्छे एक्टिव मेंबर वाले व्हाट्सएप ग्रुप की तलाश में रहते है, और अच्छी कीमत देने को भी तैयार रहते है।

5- Blog/Website में ट्रैफिक भेजकर 

अगर आपके पास WhatsApp Group या Channel है, जिसमें हजारों की संख्या में ऑडियंस एकत्र है, तो आप अपना एक ब्लॉग/वेबसाइट बना सकते हो, और उसकी लिंक कॉपी कर WhatsApp में शेयर कर सकते हो इससे होगा यह की व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल में एकत्र ऑडियंस ब्लॉग में जायेगी जिसके बाद आप ब्लॉग/वेबसाइट से बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो।

6- प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए 

अगर आपके पास WhatsApp में अच्छी खासी ऑडियंस एकत्र है, तो आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले जा सकते हो और ऑनलाइन WhatsApp के माध्यम से अपने बिजनेस या प्रोडक्ट को बेच सकते हो इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट की लिंक को व्हाट्सएप ग्रुप या चैनल में एड कर सकते हो जिससे होगा यह की ज्यादा से ज्यादा लोग आपके प्रोडक्ट को खरीदेगे और आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा होगा।

7- डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाए 

आज का युग डिजिटल युग है, जहा डिजिटल प्रोडक्ट बहुत बिकते है, अगर आप भी डिजिटल प्रोडक्ट बनाना जानते है, तो आप उनको WhatsApp Group या चैनल के माध्यम से बेच कर अच्छा पैसा कमा सकते हो डिजिटल प्रोडक्ट में निम्न प्रोडक्ट आते है।
  • E-Book
  • Software Program
  • Mobile Application
  • Course
  • Font
  • आदि।

WhatsApp Channel कैसे बनाए

व्हाट्सएप चैनल बनाना बहुत ही आसान है, चलिए स्टेप टू स्टेप जानते हैं।
  • सबसे पहले आपको मोबाइल का डाटा ऑन कर WhatsApp App को ओपन करना हैं।
  • आपको अब Update के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब आपको प्लस के आइकॉन में क्लिक करना है।
  • जिसके बाद Create Channel के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • अब Channel का नाम और डिस्क्रिप्शन लिखना है।
  • लास्ट में Create Channel पर क्लिक कर दे।
इतना करने के बाद आपका WhatsApp Channel बनकर तैयार है।

FAQ:- WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

प्रश्न- व्हाट्सएप किस देश की कंपनी हैं?
उत्तर- WhatsApp अमेरिका की कंपनी है।

प्रश्न- क्या सही में व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकते है?
उत्तर- आपको बता दे की आप डायरेक्ट तो WhatsApp से पैसे नही कमा सकते, लेकिन अन्य बहुत सारे तरीको से व्हाट्सएप से पैसे कमाए जा सकते है।

प्रश्न- क्या फ्री में व्हाट्सएप में चैनल बना सकते है?
उत्तर- जी हां WhatsApp में फ्री में चैनल बनाया जा सकता है।

प्रश्न- WhatsApp से पैसे कमाने के लिए किन - किन चीजों की जरुरत पड़ती है?
उत्तर- आपको बता दे की WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपके पास स्मार्ट मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन जरूर होना चाहिए।

निष्कर्ष:-

आज के इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना की व्हाट्सएप क्या है, और WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye आशा करते है, आपको यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ अच्छा सीखने को मिला होगा धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)