10 बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप ( Paisa Kamane Wala App )

Vimal Singh
0
अगर आप भी इंटरनेट से पैसे कमाने के लिए एक बेस्ट Earning App की तलाश कर रहे हो तो आप बिलकुल सही लेख में आए हो क्योंकि आज हम इस लेख के माध्यम से टॉप 10+ बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप लाए है, जिनके जरीए आप अच्छा खासा पैसा घर बैठे कमा सकते हो।
आपको बता दे की आज के समय में दुनिया में बहुत सारे लोग ऑनलाइन विभिन्न प्रकार के प्लेटफॉर्म का यूज कर Online Earning कर रहे है, अगर आप भी उनमें से एक हो तो सही बात है, और अगर नही भी हो तो बन सकते हो ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा फायदा यह है की आप अपनी नौकरी के साथ ही Part Time इसे शुरू कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।
Best Paisa Kamane Wale App
Best Earning App 2024-25

आज के समय में ऑनलाइन दुनिया में Youtube, Facebook, Instagram जैसी ऐप मौजूद है, जिसपर बहुत सारे लोग Full Time काम करके महीने का हजारों, लाखों कमा रहे है, साथ ही इनके अलावा भी अनेकों अच्छे - अच्छे Paise Kamane Wale App मौजूद है, जहा से लोग पैसे कमा रहे है।
ध्यान रखने योग्य बात यह है, की इंटरनेट में बहुत सारी फेक Earning App भी मौजूद है, जिनको पहचानने में अगर आप गलती करोगे तो खाली उनमें मेहनत ही करते रह जाओगे कमा कुछ भी नही पाओगे।

(toc) #title=(Table of Content)

10 बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप ( Paisa Kamane Wala App )

घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने वाले बेस्ट ऐप के बारे में जानने से पहले आपका यह जानना बहुत जरूरी है, की किसी भी Earning App से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरुरत पड़ती है, क्योंकि इनके बिना आप ऑनलाइन ऐप से पैसे नही कमा सकते।
ऑनलाइन पैसे कमाने वाले ऐप से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मॉर्ट मोबाइल, इंटरनेट कनेक्शन या Wifi कनेक्शन, और एक अच्छी सी Earning App और उसमे सही तरीके से काम करने की जानकारी होनी चाहिए।
चलिए जानते है, Paise Kamane Wala App के बारे में ताकी आपको भी एक अच्छी, रियल अर्निंग ऐप को चुनने और उसमें काम कर पैसे कमाने में कोई मुश्किल न हो।

#1- Winzo पैसे कमाने वाला ऐप 

अगर आपको विन्जो ऐप के बारे में जानकारी नही तो आपको बता दे की Winzo एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप है, जिसके 150 मिलियन से भी अधिक रजिस्टर्ड यूजर है , आप इस Gaming Pletform में 100 से भी अधिक गेम खेल सकते हो ,जैसे लूडो , साप सीडी, फ्रूट निंजा, सबवे सर्फर, रम्मी , स्पीड रेसिंग, पूल आदि और रोजाना बहुत सारा Cash जीत सकते हो जिसे आप Paytm , Google Pay , Phone Pay, UPI , Bank Transfer के जरीए आसानी से निकाल सकते हो।
आपको बता दे की यह Winzo App बहुत पॉपुलर है, इस लिए यह बहुत सारी भाषाओं में उपलब्ध है, और तो और यह ऐप 100 Secure, No Bot Certified भी है, इसका मतलब आप यहां पर रियल प्लेयर के साथ खेलोगे न की कंप्यूटर के साथ जिससे होगा यह की आपके जीतने के चांस बढ़ जायेगे।
आप इस ऐप के लाइट वर्जन को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हो लेकिन अगर आप ज्यादा गेम खेलना चाहते हो तो आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट से इसके फुल वर्जन को डाउनलोड कर सकते हो।
ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप मोबाइल नम्बर के जरीए इस पर अकाउंट बना इस गेम खेलना शुरु कर सकते हो और पैसा कमा सकते हो।

Winzo App Review 

नाम Winzo
यूजर 17.5 करोड 
रेटिंग 4.7 Out Of 5
कहा बना भारत
कैटेगरी Gaming App 

#2- Groww पैसे कमाने वाला ऐप

अगर आप ट्रेडिंग कर या निवेश कर पैसे कमाना चाहते हो तो Groww App एक बहुत अच्छा Trading And Investment ऐप है, जहा पर आप अपने पैसे को निवेश कर, ट्रेंडिंग कर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो आपको बता दे की Groww में आप फ्री में डीमैट अकाउंट खोल सकते हो या फिर आप रेफर से भी यहां पर पैसे कमा सकते हो।

Groww App Review 

नाम Groww
यूजर 5 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.1 Out Of 5
कहा बना भारत
कैटेगरी Stocks, Mutual Funds, UPI 

#3- Upstox पैसे कमाने वाला ऐप 

अगर बात करे Upstox App की तो आपको बता दे की यह एक इन्वेस्टमेंट, ट्रेडिंग और रेफर कर पैसे कमाने वाला ऐप है, आप इस ऐप के जरीए डीमैट अकाउंट खोल Stocks में निवेश कर सकते हो ट्रेडिंग कर सकते हो तथा इस ऐप को रेफर कर पैसे कमा सकते हो आपको बता दे की अगर आपके पास शेयर मार्केट, ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी है, तो आप अपने पैसे को इस ऐप के जरीए स्टॉक्स, ट्रेडिंग आदि में लगा कई गुना तक बडा सकते हो पर ध्यान रहे बिना नॉलेज के आप अपना पैसा गवा भी सकते हो।
Upstox को Google Play Store से अभी तक 1 करोड से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके है, और आप यहां पर Free में अपना अकाउंट खोल शेयर मार्केट में निवेश शुरू कर सकते हो, या फिर इस ऐप को रेफर कर बिना पैसे लगाए भी पैसे कमा सकते हो।

Upstox App Review 

नाम Upstox
यूजर 1 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.4 Out Of 5
कहा बना भारत
कैटेगरी Investing And Trading 

#4- Google Pay पैसे कमाने वाला ऐप 

गूगल पे ऐप की बात करे तो यह Google का ही प्रोडक्ट है, और एक बहुत ही पॉपुलर Money Transfer, Bill Payment करने वाला ऐप है, इसे बहुत सारे लोग आज के समय में इस्तेमाल करते है, इसके जरीए आप कैशबैक और रेफर कर पैसे कमा सकते हो यहां पर आपको हर सफल रेफर के 200 रूपये तक मिल जाते।

Google Pay App Review 

नाम Google Pay
यूजर 100 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.4 Out Of 5
साइज 23 MB
कैटेगरी UPI Payment 

#5- Google Opinion Rewards से पैसे कमाए 

यह एक लोकप्रिय Online Earning App है, जहा आपको रिवॉर्ड के पैसे मिलते है, आपको बता दे की यह ऐप आपको ओपिनियन देने Surveys को पुरा करने का टास्क देता हैं, जिनको पुरा करने के बदले आपको रिवॉर्ड दिया जाता है।

Google Opinion Rewards App Review 

नाम Google Opinion Rewards
यूजर 5 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.2 Out Of 5
साइज 11 MB
रोजाना कमाई ₹150-200

#6- Paytm से पैसे कमाए

पेटीएम एक डिजिटल पेमेंट और वृत्तीय सेवा देने वाली एक कम्पनी है, इसके ऐप का यूज लोग Mobile, DTH, Electricity आदि बिल भरने तथा पैसे ट्रांसफर करने के लिए करते हैं, जिनको करने पर यूजर को Cashback दिया जाता है, साथ ही इस ऐप में रेफर एंड अर्न का भी ऑप्शन मिलता है, आप अपने दोस्तों के साथ इस ऐप की लिंक को शेयर कर सकते हो और अगर वो आपकी लिंक से इस ऐप को डाऊनलोड कर उसमे अकाउंट बनाता है, तो आपको रेफरल बाउंस मिल जाता है, तो कुछ इस प्रकार आप Paytm से पैसे कमा सकते हो।

Paytm App Review

नाम Paytm
यूजर 50 करोड़ से अधिक
रेटिंग4.6 Out Of 5
साइज 35 MB
रोजाना कमाई ₹150-300

#7- Cashkaro से पैसे कमाने वाला ऐप 

आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन Amazon, Flipkart, Meesho आदि से ऑनलाइन शापिंग करना पसंद करते है, आप भी करते होगे, लेकिन डायरेक्ट इन साइट से शॉपिंग करने में कोई भी कैशबैक नही मिलता लेकिन अगर आप Cashkaro के जरीए इन्ही साइट से प्रोडक्ट खरीदते हो, तो आपको अच्छा खासा Cashback मिलता है।

Cashkaro App Review 

नाम Cashkaro
यूजर 1 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.4 Out Of 5
साइज 20 MB
रोजाना कमाई ₹100-500

#8- Facebook से पैसे कमाए 

फेसबुक आज के समय में सबसे बडे़ सोशल मिडिया ऐप में से एक है, और आज लाखों लोग इस सोशल मिडिया ऐप को अपना रोजगार बनाए हुवे है, बहुत सारे लोग Facebook से आज महीने का लाखो कमा रहें हैं, आप भी फेसबुक के जरीए Affiliate Marketing, Email Marketing, Digital Marketnig, Facebook Influencer आदि अन्य तरीकों से पैसे कमा सकते हो।

Facebook App Review 

नाम Facebook
यूजर 500 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.2 Out Of 5
साइज 67 MB
रोजाना कमाई ₹1000 - 5000 तक 

#9- Instagram से पैसे कमाए 

इंस्टाग्राम भी पैसे कमाने वाले बेस्ट ऐप में से एक है, यह भी सोशल मीडिया ऐप है, जिसे 500 करोड से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुवा है, और आज के समय में बहुत सारे तरीको के जरीए लोग Instagram से महीने का हजारों से लेकर लाखों रूपए तक कमाते हैं। आप भी कमा सकते हो, बस आपको इससे पैसे कमाने की सही जानकारी लेकर सही से काम करना होगा।

Instagram App Review 

नाम Instagram
यूजर 500 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.2 Out Of 5
साइज 50 MB
रोजाना कमाई ₹1000 - 5000 तक 

#10- Telegram से पैसे कमाए 

आप Telegram में चैनल बना कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो बस आपको किसी भी विषय से सम्बन्धित टेलीग्राम में चैनल ओपन कर लेना है, और उस चैनल से लोगो को जोड़ कर उनको सही जानकारी देनी है, जब आपके टेलीग्राम में अच्छे खासे सब्स्क्राइबर हो जाए तो आप बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकतें हो, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, इमेल मार्केटिंग, रिसेलिंग आदि से पैसे कमा सकते हो।

Telegram App Review 

नाम Telegram
यूजर 100 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.2 Out Of 5
साइज 32 MB
रोजाना कमाई ₹1000 - 5000 तक 

#11- WhatsApp से पैसे कमाए 

व्हाट्सएप एक बहुत ही पापुलर और बड़ा सुरक्षित चेटिंग ऐप हैं, इस ऐप के जरीए ज्यादातर लोग टैक्स्ट मैसेज, विडीयो कॉल, वॉइस कॉल करते है, लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारे लोग WhatsApp में Group, Channel बना कर उसमें ऑडियन्स एकत्र करके बहुत सारे तरीको से पैसे कमा सकते हो, जैसे एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट प्रमोट करके आदि।

Whatsapp App Review 

नाम WhatsApp
यूजर 500 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.1 Out Of 5
साइज 48 MB
रोजाना कमाई  1000 से 5000 तक

#12- Youtube से पैसे कमाने वाला ऐप

यूटयूब आज सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐप में से एक है, आज दुनिया में लाखो, करोड़ों लोग विभिन्न प्रकार के विषयों में Youtube Channel बना कर बहुत सारे तरीकों जैसे , Google Adsense , Affiliate Marketing, Sponsorship, आदि बहुत सारे तरीको से पैसे कमा रहे है, आप भी कमा सकते हो बस आपको कुछ यूनिक करना होगा ताकी लोग आपके Youtube Channel को Subscribe करे और आपके डाले हर विडीयो को देखें।

Youtube App Review 

नाम Youtube
यूजर 1000 करोड़ से अधिक
रेटिंग 4.1 Out Of 5
साइज 38 MB
रोजाना कमाई हजारों से लाखों तक 

#13- Freelancing Apps से पैसे कमाए 

अगर आपके पास कोई Skill है, तो आप फ्रीलांसिंग का काम कर सकते हो, इंटरनेट में आज के समय में Fiverr, Upwork, Freelancer, Guru जैसे ऐप मौजूद है, जहा पर आप अपना अकाउंट बना कर अपनी स्किल के आधार पर गिग बना सकते हो और क्लाइंट खोज उनका काम कर पैसे कमा सकते हो।
Freelancer
Upwork
Guru
Fiverr

FAQ:- Best Paisa Kamane Wala Apps

प्रश्न- सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐप कौन - कौन से है?
उत्तर-  आज के समय में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले ऐप निम्न है, जिन्होंने लोगों की जिंदगी तक बदल कर रख दी है, बेस्ट पैसे कमाने वाले ऐप Youtube, Telegram, Instagram, Facebook , WhatsApp, Upstox, Upwork, Groww, Guru, Meesho, Fiverr आदी।

प्रश्न- शेयर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने के लिए बेस्ट ऐप?
उत्तर- अगर आपको शेअर मार्केट में निवेश कर पैसे कमाने है, तो इसके लिए आज के समय में बेस्ट ऐप Zerodha, Groww, Upstox, Angel One, आदी है।

प्रश्न- महिलाओं के लिए बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप कौन सा है?
उत्तर- आज के समय में महिलाए बहुत ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग करती है, क्योंकि उनको शॉपिंग करने का बहुत शौक होता है, इस लिए Meesho App उनके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

Read More
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

इस ब्लॉग लेख में हमनें जाना 10 बेस्ट पैसे कमाने वाला ऐप ( Paisa Kamane Wala App ) के बारे में जिनको डाउनलोड कर आप आसानी से कुछ न कुछ इन ऐप से Daily Earn कर सकते हो अगर आप अच्छे से सही ढग से काम करते हो तो, आशा करते है आपको यह ब्लॉग लेख जरूर पसंद आया होगा और इससे आपको बहुत कुछ अच्छा जानने और सीखने को मिला होगा धन्यवाद ।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)