Upstox से पैसे कैसे कमाए - 2024 बेहतरीन तरीके

Vimal Singh
0

आज के समय में ऑनलाइन Stock, Mutual Funds, Derivatives, Digital Gold, और ETFs में निवेश करने के लिए हर किसी निवेशक को एक ऑनलाइन अच्छे इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म की खोज रहती है, क्योंकि इंटरनेट में आज के समय में बहुत सारे इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म आ चुके है, जिनमें से ही एक Upstox भी है, जिनके जरीए आप आसानी से निवेश कर पैसे कमा सकते हो साथ ही कुछ और तरीको के जरीए पैसे भी कमा सकते हो।

Upstox प्लेटफॉर्म को आज के समय में करोड़ों लोग इस्तेमाल करते है, आपको बता दे की Google Play Store से अभी तक 1 करोड़ से अधिक लोग Upstox App को डाउनलोड कर चुके है, जिससे आप अनुमान लगा सकते हो की यह प्लेटफॉर्म कितना पॉपुलर है।

लेकिन बहुत सारे लोग अपस्टॉक्स को केवल निवेश और ट्रेडिंग के लिए इस्तेमाल करते है, ताकी वो पैसा बना सके लेकिन उनको यह पता नही होता की बिना निवेश के भी Upstox से पैसा कमाया जा सकता है, कैसे इसके लिए इस लेख को पूरा जरूर पढे आप Upstox Se Paise Kaise Kamaye जान जाओगे।

(toc) #title=(Table of Content)

Upstox से पैसे कैसे कमाए 

अगर आपको अपस्टॉक्स से पैसे कमाना है, तो सबसे पहले आपको इसके बारे में हर छोटी से बड़ी जानकारी होनी चाहिए जैसे की अपस्टॉक्स क्या है, इसमें अकाउंट कैसे बनाए, अकाउंट बनाने के जरूरी दस्तावेज क्या - क्या चाहिए आदि बहुत कुछ तब जाकर कही आप इससे पैसे कमा सकते हो।
Upstox Se Paise Kaise Kamaye
Earn Money Upstox In Hindi 

अपस्टॉक्स क्या है?

Upstox एक पॉपुलर ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म है, जो इंडिया के टॉप Leading Brokerage कम्पनियों में से एक है, Upstox के जरीए आप ट्रेडिंग कर सकते हो, Stocks, Mutual Funds, आदि में निवेश कर पैसे कमा सकते हो या फिर बिना निवेश किए भी पैसे कमा सकते हो।

Upstox App डाउनलोड कैसे करें 

यह ऐप आपको Android और IOS दोनों में मिल जाता है, आप इसको Google Play Store या App Store से अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हो।
  • सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है।
  • Upstox टाइप कर सर्च करना है।
  • अपस्टॉक्स ऐप में क्लिक कर उसे अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है।
कुछ इस प्रकार आप Upstox App को डाउनलोड कर सकते हो जिसके बाद आपको इसे ओपन कर इसमें अकाउंट बनाना होगा कैसे चलिए जानते है।

अपस्टॉक्स डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • पैन कार्ड 
  • आपका सिग्नेचर 
  • आधार कार्ड
  • आधार से लिंक मोबाइल नंबर 
  • बैंक अकाउंट 
  • आपकी वार्षिक इनकम 
  • आपका एड्रेस 

अपस्टॉक्स में अकाउंट कैसे बनाए 

  • Upstox App को Open कर लेना है।
  • Open करने के बाद आपको Mobile Number Enter करना हैं.( आपको वो Mobile Number डालना हैं. जो आपके आधार और बैंक से लिंक हों ) और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • मोबाइल नंबर में एक 6 डिजिट का OTP आयेगा. जिसको एंटर कर Continue पर क्लिक करना हैं।
  • नए पेज में आपको 6 डिजिट का New Pin डालना हैं, आप कोई भी नम्बर डाल दो बस ध्यान रहे वो आपको याद हो और Continue पर क्लिक करदे।
  • अब आपको वही 6 अंको का पिन डाल कर कन्फर्म करना है, और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • नए पेज में आपको Continue With Google पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको Email ID सलेक्ट करनी है।
  • आपको अब ' Open a Demat Account ' में क्लिक करना हैं।
  • नए पेज में आपको डिटेल्स में अपना First Name, Last Name, डालना हैं, और Continue में Click करना हैं।
  • अब आपको अपने PAN Card का नंबर और जन्मतिथि ( DOB ) डालनी हैं. और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • आपको अब अपने पिता का नाम डालना हैं,और Continue पर क्लिक करना हैं।
  • अगले पेज में आपको अपना Trading Experience  Select करना हैं, Annual Income स्लेक्ट करनी हैं, तथा Occupation सलेक्ट करना हैं, और Continue पर क्लिक कर देना है।
  • आपको अपना Gender और Marital Status भरना हैं, और Continue पर Click करना हैं।
  • अगले पेज में आपको तीन Option दिखेंगे आपको तीनों में टिक कर Continue पर क्लिक करना हैं।
  • नए पेज में आपको अपने हस्ताक्षर की Photo Upload करनी हैं, या फिर आप Sign Digitally पर क्लिक कर Screen पर अपने हस्ताक्षर ड्रॉ कर सकतें हों जिसके बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अगले पेज में आपको Share With Digilocker पर Click करना हैं।
  • अब आपको अपना Aadhaar Number और कैप्चा कोड डाल Next पर क्लिक करना हैं।
  • अब Aadhaar Number से लिंक Mobile Number में एक OTP आयेगा जिसको आपने Enter कर Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • नए पेज में नीचे Allow पर क्लिक कर देना हैं।
  • Take a Photo के Option में Click कर अपनी सेल्फी लेनी हैं. और उसे Upload कर देना हैं।
  • अब आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी भरनी है, जैसे Bank Account Number, IFSC Code, Full Name, Bank Account का Type आदि और Continue पर क्लिक कर देना हैं।
  • अब आप F&O Trading करना चाहते हो तो अगले पेज में Income प्रूफ देना होगा जिसमें आप बैंक स्टेटमेंट दे सकतें हों, आप नही देना चाहते तो Upload Later पर टिक कर Continue पर क्लिक कर दे।
  • नए पेज में आपको Nominee डिटेल में अपने परिवार के किसी भी सदस्य का First Name , Last Name , Relesanship भरना हैं, और अगर आप बाद में भरना चाहते हो तो Add Later पर क्लिक कर देना हैं।
  •  Sign Application के Option पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपको ESIGN NOW पर क्लिक करना हैं।
  • आपको अब I Confirm, और I Agree पर टिक कर Proceed to eSign पर Click करना हैं।
  • आप NSDL के Website में पहुंच जाओगे जहां आपको I hereby वाले Option में टिक करना है, और नीचे box में Aadhaar Number डालना हैं. तथा Send OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • आपके आधार से Link Mobile Number में एक OTP आया होगा जिसे आपको एंटर कर Verify OTP पर क्लिक कर देना हैं।
  • यह सब करने के बाद आपका Upstox में Demat Account सफलतापूर्वक खुल जायेगा।

Upstox Se Paise Kamane Ke Tarike 

अगर बात करें अपस्टॉक्स से पैसे कमाने के तरीकों की तो चार तरीके हैं, जिनसे आप पैसे कमा सकते हो, जिसमें से दो तरीकों के लिए तो आपके पास पैसा होना चाहिए और अन्य दो तरीकों से आप बिना पैसे के भी पैसे कमा सकते हो।
  1. Upstox के जरीए लॉन्ग टर्म या शॉर्ट टर्म निवेश कर
  2. ट्रेडिंग करके 
  3. Refer And Earn के जरीए 
  4. अकाउंट खोल कर पैसे कमाए 

#1- Upstox के जरीए लॉन्ग टर्म या फिर शॉर्ट टर्म निवेश करके 

आज के समय में निवेश करना बहुत जरूरी है, ताकी भविष्य सुखमय बीते क्योंकि बिना पैसे के इस दुनिया में जीना बहुत मुश्किल है, इस लिए अगर आप अच्छा कमाते हो तो उस कमाई का कुछ प्रतिशत हिस्सा आपको निवेश करना चाहिए निवेश के लिए आज के समय में Stocks, Mutual Funds, Digital Gold, आदि बहुत सारे ऑप्शन है, आप इनके बारे में जान कर Upstox के जरीए इनमें शॉर्ट टर्म, लॉन्ग टर्म निवेश कर सकते हो और अच्छा पैसा कमा सकते हो बस शर्त यह है, की आपको निवेश से सम्बन्धित सही जानकारी होनी बहुत जरूरी है।

#2- ट्रेडिंग करके अपस्टॉक्स से पैसे कमाए 

अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी खासी जानकारी है, तो आप ट्रेडिंग सीख सकते हो और ट्रेडर बन सकते हो, आपको बता दे की ट्रेडिंग पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका है, एक अच्छा ट्रेडर रोजाना हजारों से लेकर लाखों, करोड़ों तक कमा सकता है, आप भी ट्रेडिंग की नॉलेज लेकर Upstox के जरीए ट्रेडिंग स्टार्ट कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो बस ध्यान रखे की ट्रेडिंग में प्रॉफिट जितना ज्यादा होता है, उतना ही लॉस होने की संभावना भी होती है, इस लिए सही नॉलेज लेकर सोच समझ कर ट्रेडिंग करनी चाहिए।

#3- Refer And Earn के जरीए Upstox से पैसे कमाए

अगर आप अपस्टॉक्स यूज करते हो तो आप बिना निवेश के भी रेफर एंड अर्न के जरीए पैसा कमा सकते हो, आपको बता दे की आप अपस्टॉक्स में हर एक सक्सेसफुल रेफर के ₹500 से  ₹1200 रुपए कमा सकते हो जो की वर्तमान में है, यह ऊपर नीचे होता रहता है, ऐसे में अगर आप दिन में 20 लोगों को भी रेफर लिंक भेजते हो और उसमे से 5 लोग भी उस लिंक के जरीए Upstox में अपना Demat Account खोलते हैं, तो आप ₹2500 आसानी से कमा लोगे जिस अमाउंट को आप UPI या अन्य मैथड के जरीए आसानी से निकाल सकते है।

#4- Upstox अकाउंट खोल कर पैसे कमाए 

आज के समय में भारत में रोजाना बहुत सारे डीमैट अकाउंट खुलते है, क्योंकि अब लोगों ने शेयर मार्केट को समझना शुरू कर दिया है, लेकिन बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में निवेश तो करना चाहते है, पर उनको डीमैट अकाउंट खोलने में परेशानी होती है, इस लिए आप ऐसे लोगों को खोज कर उनका डीमैट अकाउंट खोलने के बदले उनसे कुछ पैसे चार्ज कर सकते हों।

Upstox Refer And Earn कैसे करें 

  • सबसे पहले आप अपस्टॉक्स में Login करे.
  • लॉगिन करने के बाद आपको स्क्रीन में नीचे Account में क्लिक करना है.
  • अब Refer And Earn पर Click करे.
  • अपना 6 अंकों का कोड डालें.
  • रेफर लिंक को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक आदि जगह शेयर करें.
कुछ इस प्रकार आप Upstox App से Refer Link  शेयर कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

Read More 
👇👇👇👇

FAQ:- Upstox Se Paise Kaise Kamaye 

अपस्टॉक्स से पैसे कैसे कमाए सम्बन्धित बहुत सारे लोगों के मन में कुछ सवाल होते है, चलिए उनके जवाब जानते है।

प्रश्न- Upstox में निवेश करना सेफ हैं ?
उत्तर- जी हां अपस्टॉक्स एक पूरी तरह से सुरक्षित एप्लिकेशन है, जिसके जरीए आप बेफिकर होकर Stocks, Mutual Funds, Digital Gold आदि जगह पैसे निवेश कर सकते हो।

प्रश्न- अपस्टॉक्स अकाउंट खोलने का चार्ज कितना है?
उत्तर- अगर आप Upstox में अकाउंट खोलना चाहते हो तो आपको बता दे की आप Free में यहा पर अकाउंट ओपन कर सकते हो।

प्रश्न- Upstox App क्या है?
उत्तर - अपस्टॉक्स एक ऑनलाइन इन्वेटमेंट प्लेटफॉर्म है, जिसके जरीए आप शेयर मार्केट, म्युचुअल फंड्स, आदि में घर बैठे बेफिकर होकर पैसे निवेश कर सकते हो।

निष्कर्ष:-

आज के इस लेख में हमनें आपको बताया की अपस्टॉक्स क्या है, और Upstox Se Paise Kaise Kamaye आशा करते हैं, आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ नया और अच्छा सीखने को मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)