Upwork से पैसे कैसे कमाए ( ₹50,000 महीना )

Vimal Singh
0
Upwork Se Paise Kamaye
Earn Money Upwork In Hindi 

Upwork Se Paise Kaise Kamaye:- आज के समय में हर इंसान के पास कोई न कोई स्किल होना बहुत जरुरी है, तभी वो अपनी बेरोजगारी को दूर कर सकता है, इस लिए इंसान को सबसे पहले कोई न न कोई स्किल सीखने की तरफ ध्यान देना चाहिए फिर चाहे स्किल ऑफलाइन हो या ऑनलाइन सीखना बहुत जरुरी है।

ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीको में आपने फ्रीलांसिंग का नाम तो सुना ही ही होगा, जिसके जरीए बहुत सारे लोग घर बैठे अपनी ऑनलाइन स्किल को बेच कर पैसे कमाते है, अगर आपके पास भी कोई ऑनलाइन स्किल है, जैसे Content Writing, Web Development, App Development, Video Editing, Web Design आदि तो आप घर बैठे फ्रीलांसर का काम कर महीने के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो।

फ्रीलांसर का काम प्राप्त करने या देने के लिए इंटरनेट में आज के समय में बहुत सारे ऑनलाइन मार्केटप्लेस मौजूद हैं, जिनमें से ही एक Upwork भी है, आज इस लेख में हम आपको बताएंगे अपवर्क क्या है, Upwork Se Paisa Kaise Kamaye तो चलिए ज्यादा समय न गवाते हुवे शुरू करतें है।

(toc) #title=(Table of Content)

Upwork क्या है ?

अपवर्क से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपका यह जानना जरुरी है की, आखिर Upwork क्या है, आपको बता दे की अपवर्क एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जिसका इस्तेमाल कोई भी फ्रीलांसर अपने स्किल से आधारित काम खोजने के लिए करता है, और क्लाइंट अपने काम को पुरा कराने के लिए एक अच्छे फ्रीलांसर की तलाश यहां करता है, तो आप फ्रीलांसर बन अपने स्किल से सम्बन्धित काम खोजने के लिए Upwork में अकाउंट बना सकते हो और एक अच्छी प्रोफाइल बना अपने Skills का प्रचार कर क्लाइंट खोज पैसे कमा सकते हो।

अगर अपवर्क क्या है, उसे आसानी से समझे तो आपको बता दे की अपवर्क फ्रीलांसर और क्लाइंट के बीच एक मार्केटप्लेस की तरह काम करता है, जहा फ्रीलांसर अपनी स्किल की दूकान लगाए रहते है, और क्लाइंट अपना काम कराने के लिए एक अच्छे फ्रीलांसर से सम्पर्क करते हैं, उसे काम देते है और काम के बदले अच्छा पैसा Pay करते हैं, जिसके बाद उस पैसे का कुछ हिस्सा अपवर्क रखता है, बाकी फ्रीलांसर के अकाउंट में भेज देता है।

Upwork Se Paise Kaise Kamaye 

अपवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको ऑनलाइन स्किल सीखनी होगी आप एक या एक से ज्यादा कितनी भी ऑनलाइन स्किल सीख सकते हो और एक फ्रीलांसर के तौर पर Upwork का यूज कर क्लाइंट को खोज सकते हो, तथा उनके काम कर पैसे कमा सकते हो।
लेकिन ध्यान रहे एक अच्छा फ्रीलांसर आप तभी बन सकते हो जब आप किसी फील्ड के एक्सपर्ट हो क्योंकि क्लाइंट हमेशा अपना काम उसी से कराना चाहते है, जो उनका काम कम समय में परफेक्ट तरीके से पुरा करके दे सके इसलिए आपके पास जो भी ऑनलाइन स्किल है, उसमे सबसे पहले आप महारथ हासिल करे।
Upwork में अगर आप अकाउंट बना कर एक अच्छी प्रोफाइल बना लेते हो और आपको अप्रूवल मिल जाता है, तो बहुत सारे क्लाइंट अपना काम कराने के लिए आपसे सम्पर्क करने लगते है, बस आपको उनके काम को करना है, जिसके बदले वो आपको पैसे देगे।
  • आप Upwork से Data Entry का काम कर पैसे कमा सकते हो।
  • SEO की सेवाएं दे कर अपवर्क से पैसे कमाए जा सकते है।
  • क्लाइंट के लिए App Develop कर पैसे कमाए जा सकते है।
  • Content Writing का काम कर Upwork से पैसे कमाए जा सकते है।
  • Video Editing का काम कर अपवर्क से पैसा कमाया जा सकता है।
यहां पर आपको अनेकों प्रकार की ऑनलाइन स्किल से सम्बन्धित काम मिल सकते है, जिनमें अगर आप एक्सपर्ट हो तो आप महीने का अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो एक फ्रीलांसर के तौर पर।

Best Freelancing Skill 2024 - 2025

  • Content Writing
  • Graphics Design 
  • Video Editing
  • Wab Development 
  • Digital Marketing
  • SEO
  • E-commerce
  • Project Management 
  • Coding
  • Mobile App Development 
अगर आपको इनमें से कोई भी ऑनलाइन स्किल आती है, तो आप अच्छा खासा पैसा फ्रीलांसिंग कर कमा सकतें हो।

अपवर्क में अकाउंट कैसे बनाए 

  • आपको सबसे पहले क्रोम ब्राउजर ओपन कर उसमे Upwork सर्च करना हैं।
  • अब आपको अपवर्क की वेबसाइट में चले जाना है।
  • दाहिने साइट आपको सबसे ऊपर Sign Up के ऑप्शन में क्लिक करना है।
  • नए पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेगे लेकिन आपको दोनों में से I am a Freelancer Looking For Work पर क्लिक करना है, और As a Freelancer पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहा आपको कंट्री सलेक्ट कर टर्म एंड कंडीशन पर टिक करना हैं, और Create My Account पर क्लिक करना है।
अब आपका Upwork में अकाउंट बनकर तैयार पर अब आपको सबसे जरुरी काम करना है , यानी आपको अपनी प्रोफाइल बनानी है , तो चलिए जानते है।

Upwork में प्रोफाइल कैसे बनाए 

  • सबसे पहले आपको Get Started पर क्लिक करना है।
  • नए पेज में अब आपके सामने तीन ऑप्शन आयेगे आप अपने हिसाब से किसी एक को सलेक्ट कर Next पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने चार ऑप्शन आयेगे आपको अपने हिसाब से किसी एक को चुन कर Next पर क्लिक कर देना है, या फिर Skip For Now पर क्लिक कर देना है।
  • नए पेज में आपको दो ऑप्शन मिलेगे आपको दोनों को सलेक्ट कर देना है, और I am Open पर टिक कर Next Create Profile पर Click कर देना है।
  • आपको अब अपना Resume Upload कर देना है।
  • लास्ट में आपको प्रोफाइल कंप्लीट करने के लिए जो कुछ भी भरने को कहा जायेगा वो भरे।
इतना कुछ करने के बाद Upwork में आपकी प्रोफाइल बन कर तैयार है, कुछ समय में इसे आसानी से अपवर्क के तरफ से अप्रूव कर दिया जायेगा, और आप अपनी Skill के हिसाब से क्लाइंट खोज पैसे कमाने लगोगे।

Read More
👇👇👇

FAQ:- Upwork Se Paise Kaise Kamaye 

प्रश्न- क्या अपवर्क में अकाउंट बनाना आसान हैं?
उत्तर- जी हां Upwork में अकाउंट बनाना आसान है, इस लेख में हमने आपको ऊपर अपवर्क में अकाउंट और प्रोफाइल बनाना सिखाया है, लेकिन फिर भी आपको समझ नही आ रहा तो आप Youtube में सर्च कर सकते हो Upwork Me Account Kaise बनाए आपको बहुत सारी विडियो मिल जायेगी जिनको देख कर भी आप आसानी से अपवर्क में अकाउंट बना सकते हो।

प्रश्न- अपवर्क से महीने का कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर- यह कोई फिक्स नही लेकिन अगर आप एक पुराने एक्सपीरियंस फ्रीलांसर हो और आपके बहुत सारे क्लाइंट बन चुके है, तो आप महिने का हजारों से लेकर लाखो तक कमा सकते हो क्योंकि आपके पास काम की कोई कमी नहीं होगी हो सकता है, आपके पास इतना ज्यादा काम हो जिनको समय से करने के लिए आपको सैलरी पर कुछ लोगो को रखना पड़े।

निष्कर्ष:- 

आज के इस ब्लॉग लेख मे हमने जाना की Upwork क्या हैं, इसमें अकाउंट कैसे बनाए आशा करते हैं, आपको यह ब्लॉग लेख Upwork Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा। धन्यवाद 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)