Earn Money Stock Market In Hindi |
शेयर बाजार एक ऐसा बाजार है, जहा निवेशकों के द्वारा स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध कम्पनियों के शेयर को खरीदा या बेचा जाता है, और प्रॉफिट कमाया जाता है।
आज के समय में भारत में भी बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में निवेश कर अच्छा पैसा बनाते है, पर बहुत सारे नए लोग यह जानना चाहते है, की शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए या शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कौन - कौन से तरीके हैं।
इस लेख को पढ़ने के बाद आपको यह पता चल जायेगा की आखिर Share Market Se Paise Kaise Kamaye तो ज्यादा समय न गवाते हुवे चलिए शुरू करतें है।
Share Market Se Paise Kaise Kamaye - 10 बेस्ट तरीके
अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है, तो आप बहुत सारे तरीकों के जरीए शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हो जो कुछ इस प्रकार है।
- शेयर खरीद, बेच कर।
- Intraday Trading के जरीए।
- Option Trading करके।
- आईपीओ में निवेश कर।
- Market Volatility के द्वारा।
- Refer And Earn के जरीए।
- टेक्निकल एनालिसिस सीखकर।
- म्यूच्युअल फंड्स में निवेश कर।
- दूसरो का डीमैट अकाउंट खोल कर।
- शेयर मार्केट की जानकारी देकर।
शेयर खरीदकर कर पैसे कमाए
Stock Market से पैसे कमाने के लिए निवेशक को शेयर मार्केट में नजर बनाई रखनी होती है, कम्पनियों के शेयर में होने वाले उतार चढ़ाव को समझना होता है, जिससे होता यह है, की वो सही समय पर अच्छी कंपनियों के शेयर को खरीदते है, और समय के साथ जब कंपनियों के शेयर में अच्छा उछाल देखने को मिलता है, तो वो शेयर को बेचकर प्रॉफिट बुक कर लेते है।
Intraday Trading के जरीए पैसे कमाए
अगर शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज हो और ट्रेडिंग करने का अच्छा एक्सपीरियंस हो तो Intraday Trading एक बहुत अच्छा तरीका है, शेयर मार्केट से रोजाना अच्छा खासा पैसा कमाने का अगर आपको Intraday के बारे में पता नही तो आपको बता दे की इसे Day Trading भी कहते है, इसमें ट्रेडर्स शेयर बाजार खुलने के बाद किसी भी कम्पनी के शेयर्स में ट्रेड लेते है, और बाजार बंद होने से पहले उसे बेच प्रॉफिट निकालते है।
आज के समय में ज्यादातर लोग Intraday Trading करना पसंद करतें है, और रोजाना अच्छा खासा प्रॉफिट बनाते है, ऐसे में अगर आपको भी Intraday कर पैसे कमाने है, तो आपको सबसे पहले ट्रेडिंग के बारे में हर छोटी से छोटी जानकारी का पता होना चाहिए नही तो आप इसमें बहुत सारा पैसा गवा भी सकते हों।
Option Trading के जरीए पैसे कमाए
शेयर मार्केट से कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के तरीको में Option Trading भी आता है, हालाकि इसमें रिस्क भी ज्यादा है, लेकिन फिर भी ट्रेडर्स इसको करना पसंद करते है, ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेडर्स कॉल और पुट ऑप्शन में ट्रेड करते है, यानी अगर उनको लगता है, की शेयर बाजार ऊपर जाने की संभावना है, तो वो Call ऑप्शन Buy करते हैं, और अगर उनको लगता है, शेयर बाजार नीचे जाने की संभावना है, तो वो Put ऑप्शन लेते है इस प्रकार Option Trading से पैसे कमाया जाता है।
ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा बहुत ज्यादा है, लेकिन रिस्क भी उतना ही ज्यादा है, इसलिए बिना शेयर मार्केट और ट्रेडिंग की जानकारी के Option Trading करने में लॉस होने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है।
आईपीओ में निवेश कर पैसे कमाए
बहुत सारी कंपनिया अधिक पूजी जुटाने के लिए अपना IPO मार्केट में उतारती है, आईपीओ यानी Initial Public Offering ऐसे में आप कंपनी के बारे में रिसर्च कर उसके IPO में निवेश कर सकते हो, जिसके बाद कम्पनी भविष्य में जितना ज्यादा ग्रोथ करेगी आपके द्वारा खरीदे गए आईपीओ की वैल्यू भी बढ़ते रहेगी तो कुछ इस प्रकार आप एक अच्छी कंपनी के आईपीओ में निवेश कर पैसे कमा सकते हो।
Market Volatility के द्वारा पैसे कमाए
बहुत सारे निवेशक Market Volatility को ध्यान में रखते हुवे एक साथ बहुत सारा पैसा मार्केट में निवेश करते है और अच्छा मुनाफा कमाते है, इसके लिए उनको मार्केट में नजर रखे रखना पड़ता है, और जब मार्केट क्रैश या डाउन की स्थिति पैदा होती है, उस समय यह एक साथ बहुत सारा पैसा अच्छे - अच्छे कंपनियों के शेयर में निवेश करते है, जिससे होता यह है, की थोड़े समय में मार्केट फिर से उपर जाने लगता है, ऐसे में निवेशक को अच्छा खासा प्रॉफिट हो जाता है।
Refer And Earn के जरीए पैसे कमाए
आज के समय में शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए बहुत सारी ऐप इंटरनेट में मौजूद है, जो Refer And Earn का भी पैसा देती है, ऐसे में आपको इन ऐप को डाउनलोड कर उनमें अकाउंट बनाना है, और फिर इनकी रेफर लिंक को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सोशल मीडिया में शेयर करना है, कोई भी आपकी शेयर की लिंक से ऐप को डाउनलोड कर उस में अकाउंट बनाता है, तो आपको सक्सेसफुल रेफर का पैसा दिया जाता है, जो 100 से लेकर 500 या उससे उपर भी हो सकता है।
टेक्निकल एनालिसिस सीख कर पैसे कमाए
अगर आपको शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस करना आ गया तो आप कही पर किसी के लिए काम करके भी पैसे कमा सकते हो या फिर आप खुद शेयर मार्केट से पैसे कमा सकते हो क्योंकी आपको टेक्निकल एनालिसिस करना आता है, यानी आप चार्ट को पढ़ना समझना जानते हो जिसके बाद आपके लिए शेयर मार्केट में निवेश करना, ट्रेडिंग करना बहुत आसान हो जाता है, या इस स्किल का यूज आप किसी भी दूसरो के लिए कर सकते हो और उसके बदले पैसे ले सकते हो।
Mutual Funds में निवेश कर पैसे कमाए
अगर आप नौकरी पेशा इंसान है तो आप अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा हर महीने म्युचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हो और अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते हो, पर ध्यान रहें म्युचुअल फंड्स में निवेश किया गया पैसा Stock Market के उतार चढ़ाव पर निर्भर करता है, जिस कारण इसमें रिस्क होता है।
इस लिए म्युचुअल फंड्स में निवेश करने से पहले एक अच्छे से म्युचुअल फंड्स का चुनाव करना बहुत जरूरी है।
दूसरो का डीमैट अकाउंट खोल कर पैसे कमाए
आज से कुछ साल पहले ज्यादातर इंसान शेयर मार्केट में पैसे लगाने को जुवे के समान मानते थे, लेकिन धीरे - धीरे लोगों की सोच चेंज हो रही है, और वो स्टॉक्स में हो या म्युचुअल फंड्स में पैसे लगाना चाहते है, लेकिन उनको डीमैट अकाउंट खोलना नही आता इसी लिए आप ऐसे लोगों को खोज कर उनका डीमैट अकाउंट खोल सकते हो उसके बदले पैसे चार्ज कर सकते हो तो कुछ इस प्रकार आप थोड़ा बहुत पैसा दूसरो का डीमैट अकाउंट खोल कमा सकते हो।
शेयर मार्केट की जानकारी देकर पैसे कमाए
अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी जानकारी है, तो आप उस जानकारी को Instagram, Telegram, Blog, Youtube Channel के माध्यम से लोगों को दे सकते हो और फेमस होकर बहुत सारे तरीकों से पैसे कमा सकते हो।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए डॉक्यूमेंट्स
अगर आपको शेयर मार्केट में निवेश करना है, और आप डीमैट अकाउंट खोलने की सोच रहे हो तो आपको निम्न डॉक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी।
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैक अकाउंट
- मोबाइल नम्बर
- ईमेल आईडी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- सिग्नेचर
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए बेस्ट ऐप
अगर आप डीमैट अकाउंट खोलने की सोच रहे हो तो आप इन ऐप के जरीए घर बैठे ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते हो।
FAQ:- Share Market Se Paise Kaise Kamaye
प्रश्न- स्टॉक मार्केट से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
उत्तर- शेयर बाजार पैसों से भरा पड़ा है, यहां से आप हजारों, लाखों, करोड़ो पैसे कमा सकते हो, और गवा भी सकते हो इस लिए शेयर मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर मार्केट का ज्ञान लेना बहुत जरुरी है।
निष्कर्ष:-
आज के इस ब्लॉग लेख में हमने आपको बताया की शेयर मार्केट क्या हैं, और Share Market Se Paise Kaise Kamaye आशा करते है आपको यह जानकारी जरूर पसंद आई होगी और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा।