Guru Trade 7 से पैसे कैसे कमाए - पूरी जानकारी

Vimal Singh
0

आज के इस ब्लॉग लेख में हम आपको बताएंगे की Guru Trade 7 क्या है, क्योंकि इस ऐप के जरीए कई सालों से बहुत सारे लोग रोजाना का अच्छा खासा पैसा ट्रेडिंग कर कमा रहे है, अगर आप भी इस ऐप के बारे में सही और सटीक जानकारी चाहते हो तो इस लेख को ध्यान से पढ़ना.

क्योंकि इस लेख में हम आपको गुरु ट्रेड 7 App क्या है, और Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार में जानकारी देंगे ।

Guru Trade 7 क्या है?

आपको बता दे की गुरु ट्रेड 7 एक ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है, जिसकी App आपको Google Play Store में देखने को मिल जाती है, आप इस ऐप के जरीए घर बैठे दुनिया की 50 से अधिक संपत्तियों जैसे Stocks, Comodity, Crypto आदि में  ट्रेड कर रोजाना के अच्छे पैसे कमा सकते हो।
Earn Money Guru Trade 7 In Hindi
Guru Trade 7 Information 

लेकिन ध्यान रखने योग्य बात यह है, की अगर आप बिना Guru Trade 7 को समझे इस पर ट्रेडिंग करते हो तो हो सकता है आप बहुत सारे पैसे यहा पर गवा दो।
इस लिए Guru Trade 7 आपको Demo Account का ऑप्शन भी देता है, जिसके जरीए आप इस प्लेटफॉर्म में ट्रेडिंग करना सीख सकते हो और जब आपको इसकी अच्छी नॉलेज हो जाए तब जाकर Real Account खोल कर ट्रेडिंग कर सकते हो और पैसे कमा सकते हो।

(toc) #title=(Table of Content)

गुरु ट्रेड 7 ऐप कैसे डाउनलोड करे 

यह ऐप आपको Google Play Store में मिल जाता है, जहा से आप इसे अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हो कैसे चलिए जानते है।
  • सबसे पहले Google Play Store को ओपन करे.
  • अब आपको Guru Trade 7 एंटर कर सर्च करना है.
  • जिसके बाद इस ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है.

Guru Trade 7 Account Kaise Banaye 

गुरु ट्रेड 7 ऐप को डाउनलोड करने के बाद अब बारी आती है, उसमें अकाउंट बनाने की तो चलिए जानते है, की Guru Trade 7 में Account कैसे बनाए।
  • सबसे पहले आपको गुरु ट्रेड 7 App को डाउनलोड कर उसे Open कर लेना है.
  • अब Country स्लेक्ट कर Continue पर क्लिक करना है.
  • आपको अब सिखाया जाता है, की इस प्लेटफॉर्म में ट्रेडिंग कैसे करनी है, आप चाहो तो सीख सकते हो और न चाहो तो Skip भी कर सकते हो.
  • इतना करने के बाद आपका Guru Trade 7 में DEMO Account बन जायेगा जहा आपको ₹10,000 सीखने को मिलेंगे ये रूपये नकली होगे जिनसे आप Guru Trade 7 में ट्रेडिंग सीख सकते हो।
  • अगर आपको Real Trading करनी है, तो सबसे ऊपर बाई तरफ Real Account में क्लिक करना है।
  • Real Account में क्लिक करने के बाद आपको Email ID और Password डाल I am Of Legal Age में टिक कर Create Account पर क्लिक कर दे।
  • इस प्रकार आपका Guru Trade 7 में सफलतापूर्वक अकाउंट बन जायेगा और अब आप यहां पर पैसे डिपॉजिट कर Real Trading स्टार्ट कर सकते हो।

गुरु ट्रेड 7 में पैसे डिपॉजिट कैसे करे 

अगर आपको Guru Trade 7 में Real Trading करनी है, तो आपको यहा पर पैसे डिपॉजिट करने होगे आपको बता दे की आप यहा पर UPI के जरीए आसानी से Deposit कर सकते हो आप यहा पर न्यूनतम ₹100 एड कर सकते हो इससे कम नही।
  • सबसे पहले आप Guru Trade 7 App को Open करें.
  • अब आपको सबसे ऊपर दाहिने ओर Deposit Real Money पर क्लिक करना है.
  • अब आपको वो Amount डालना है, जितना आप Deposit करना चाहते हो, और डिपॉजिट पर क्लिक करे.
  • इतना करने के बाद आप UPI से अपना डिपॉजिट कंप्लीट करे.
  • कुछ इस प्रकार आप आसानी से Guru Trade 7 में पैसे Deposit कर सकते हो।

Guru Trade 7 से पैसे कैसे कमाए 

गुरु ट्रेड 7 से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इसकी ऐप को Google Play Store से डाउनलोड कर उस पर अपना Real Account बनाना होता है, जिसके बाद आपको उसमे अपने हिसाब से पैसे डिपॉजिट करने होते है, आप मिनिमम ₹100 रूपये डिपॉजिट कर सकते हो और इतना करने के बाद आप रेडी हो इस ऐप से पैसे कमाने के लिए।
आपको बता दे की आप Guru Trade 7 में ट्रेडिंग कर पैसे कमा सकते हो आप यहां पर मिनिमम ₹20 रूपये से ट्रेड कर सकते हो और प्रॉफिट कमा सकते हो बस इस बात का ध्यान रहे बिना टेक्निकल एनालिसिस के आप यहा पर ट्रेड न करे नही तो आप अपना पैसा गवा दोगे।
अगर आप अच्छे से सोच समझ कर यहा पर ट्रेडिंग करते हो तो आप रोजाना का अच्छा खासा प्रॉफिट यहा से कमा सकते हो जो Guru Trade 7 से आपकी कमाई होगी।

गुरु ट्रेड 7 से पैसे कैसे निकाले 

अगर आपने Guru Trade 7 App में ट्रेड कर बहुत सारा प्रॉफिट बना लिया है, या आपने न्यूनतम ₹300 रूपये कमा लिए हैं, तो आप उसे कैसे निकाल सकते हो चलिए जानते है।
  1. सबसे पहले आपको Guru Trade 7 App को ओपन कर लेना है.
  2. अब सबसे नीचे दाहिने तरफ Me के ऑप्शन में क्लिक करे.
  3. नए पेज में आपको Withdraw के ऑप्शन में क्लिक करे.
  4. वो अमाउंट एंटर करे जीतना आप निकालना चाहते हो.
  5. बैंक अकाउंट या फिर UPI जिससे भी आप निकालना चाहते हो उसे सलेक्ट करे.
  6. अब पेमेंट की डिटेल भर कर Withdraw Request पर क्लिक कर दे.
  7. इतना करने के बाद आपका पैसा आपके अकाउंट में 72 घंटे के अन्दर आ जायेगा।

FAQ:- Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye 

बहुत सारे लोगों के मन में गुरु ट्रेड 7 से पैसे कमाने से सम्बन्धित बहुत सारे सवाल होते हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण सवालों के जवाब चलिए जानते है।

Guru Trade 7 App किस देश की है?
यह ऐप Kingstown , St. Vincent देश की है।

गुरु ट्रेड 7 में ट्रेड करना सुरक्षित है?
आज के समय में बहुत सारे लोग इस ऐप में ट्रेडिंग कर पैसे कमा रहे है, लेकिन सुरक्षित ट्रेडिंग ऐप उसी को माना जाता है, जो सेबी पंजीकृत हो लेकिन गुरु ट्रेड 7 सेबी पंजीकृत नहीं इस लिए इसे सुरक्षित नही माना जा सकता।

Guru Trade 7 Real या Fack 
आपको बता दे की यह एक पॉपुलर ट्रेंडिंग ऐप है, जिसके Google Play Store में 5 करोड़ से अधिक डाउनलोड है, आज इस ऐप के जरीए ट्रेडिंग की नॉलेज रखने वाले लोग रोजाना अच्छा कमा रहे है, और यहा पर कमाए पैसे को UPI या Bank Account दोनों के जरीए निकाला जा सकता है, इस लिए इसे Fack नही कहा जा सकता यह एक Real App है।

Read More 
👇👇👇👇

निष्कर्ष:- 

गुरु ट्रेड 7 ऐप क्या है, इसको डाउनलोड कर इसमें अकाउंट कैसे बनाए तथा इस ऐप से पैसे कैसे कमाए यह हमनें इस लेख में आपको बताया आशा करते है, आपको यह ब्लॉग लेख  Guru Trade 7 Se Paise Kaise Kamaye जरूर पसंद आया होगा और आपको इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिला होगा धन्यवाद आपका दिन शुभ हो।

Disclaimer - यह लेख हमनें सिर्फ और सिर्फ Guru Trade 7 App के बारे में बताने के लिए लिखा है, हम किसी भी ऐप को डाउनलोड कर उसे यूज करने की सलाह नही देते 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)